Time:
Login Register

बस्ती: छावनी पुलिस ने 25 हजार का इनामिया वारंटी को किया गिरफ्तार

By tvlnews April 26, 2021
बस्ती: छावनी पुलिस ने 25 हजार का इनामिया वारंटी को किया  गिरफ्तार

बस्ती: एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर 25 हज़ार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार। छावनी थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने टीम के साथ  अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पुलिस ने अभियुक्त रामबहादुर निषाद को किया गिरफ्तार।



उत्तर प्रदेश गिरोह वंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 3 (1) का वांछित अभियुक्त। माझा क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ अवैध कच्ची शराब का करता था कारोबार। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में SSI श्याम मोहन त्रिपाठी रहे शामिल।




पुलिस ने बताया,''छावनी पुलिस ने आज वांछित अभियुक्त रामबहादुर पुत्र रामकिशन निषाद निवासी मोहल्ला राजघाट थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या को पटकापुर हाईवे अंडरपास के नीचे से समय करीब 12:45 बजे गिरफ्तार किया| अभियुक्त रामबहादुर 25000/- रुपये का इनामिया अपराधी है।



You May Also Like