बस्ती: दस हजार के इनामिया अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती: एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार। हरैया थानाध्यक्ष सर्वेश रॉय और SOG टीम ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने 10 हज़ार के इनामिया अभियुक्त मनोज उपाध्याय को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से 1 तमंचा 315 बोर और कारतूस किया बरामद। अभियुक्त के खिलाफ धारा 376(घ)/504/506 भा0द0स0 व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत भी दर्ज था मुकदमा। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर सुरेश यादव SOG टीम के आदित्य पाण्डेय, दिलीप कुमार,अजय कुमार यादव रहे शामिल।
थानाध्यक्ष हरैया व SOG टीम बस्ती द्वारा आज थाना दुबौलिया क्षेत्र उभाई निवासी गैंगस्टर एक्ट में फरार मनोज उपाध्याय पुत्र रमाकांत उपाध्याय को नहर पुलिया बहद ग्राम बेलाडे शुक्ल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध मे थाना हरैया पर मु0अ0सं0 40/2021 धारा 3/25 आर्स एक्ट पर पंजीकृत किया गया।
आपराधिक इतिहास:1.म0अ0स0 209/2020 धारा 376(घ)/504/506 भा0द0स0 व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना दुबौलिया
2.मु0अ0सं0 248/2020 धारा 419/420/467/468/471/272 भा0द0स0 व 60/72 Ex Act थाना हरैया
3.मु0अ0सं0 296/2020 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना हरैया
4.मु0अ0सं0 40/2021 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना हरैया जनपद
रिपोर्ट-विवेक गुप्ता
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
