Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती जिले के नगरीय क्षेत्रों में घोषित कन्टेनमेन्ट जोन में आवश्यक सामाग्री का होगा होम डिलेवरी, पूर्ति निरीक्षको की तैनाती

  • by: news desk
  • 27 July, 2020
बस्ती जिले के नगरीय क्षेत्रों में घोषित कन्टेनमेन्ट जोन में आवश्यक सामाग्री का होगा होम डिलेवरी, पूर्ति निरीक्षको की तैनाती

बस्ती: बस्ती जिले में कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद के नगरीय क्षेत्रों में घोषित कन्टेनमेन्ट जोन में निवास करने वाले परिवारों को आवश्यक सामाग्री सब्जी, दाल, चावल, आटा, चीनी, मसाला, नमक, तेल आदि को होम डिलेवरी के माध्यम से कराया जायेंगा। उक्त जानकारी बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।




उन्होने कहा कि किराना स्टोर द्वारा आमजन को उनके मांग के अनुसार दैनिक प्रयोग के आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति निर्धारित मूल्य पर की जायेंगी। इस कार्य के पर्यवेक्षण हेतु संबंधित क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षको की तैनाती की गयी है।




जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि खरीददारी करते समय सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें एंव मास्क अवश्य लगाये तथा अपने हाथो को नियमित रूप से साबुन या हैण्डवास से धोते रहें।




रविवार (26 जुलाई 2020) को कोरोना वायरस के विशेष सैम्पलिंग अभियान के अन्तर्गत कुल 6610 लक्ष्य के सापेक्ष 2730 लोगों का सैम्पल लिया गया। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि सभी 14 ब्लाक तथा अरबन क्षेत्र के कन्टेनमेन्ट जोन में 4250, ओपीडी में 750 तथा फील्ड में आरटीपीसीआर 710 कुल 6610 का सैम्पल कलेक्ट करने का लक्ष्य था, इसके सापेक्ष कन्टेनमेन्ट जोन में 1087, ओपीडी में 280 तथा फील्ड में 592 कुल 2730 व्यक्तियों का कोरोना का सैम्पल लिया गया। उन्होने बताया कि जिला जेल में 1000 सैम्पल का लक्ष्य था, इसके सापेक्ष 771 का सैम्पल लिया गया। उन्होने बताया कि सभी 2730 सैम्पल एवं व्यक्तियों का डाटा फीड कर दिया गया है।











आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन