बस्ती: कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए बस्ती जिले में हिन्दू युवा वाहिनी ने राम नवमी पर निकाली प्रतीकात्मक यात्रा। कोरोना संक्रमण के चलते भव्य शोभायात्रा के बजाय केवल कुछ कार्यकर्ता हुए शामिल। पिछले 10 वर्षों राम नवमी पर हिन्दू युवा वाहिनी एवं हिन्दू सँगठनो द्वारा भव्य शोभायात्रा का होता है आयोजन। कम्पनी बाग से मारवाड़ी मन्दिर तक निकाली गयी यात्रा। हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने देश को कोरोना संकट से उबारने हेतु की प्रार्थना।
हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती इकाई विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चैत्र रामनवमी के पावन दिवस पर पूरे जनपद में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव कोरोना नियमों का पालन करते हुए जिला संयोजक श्री बबलू निषाद एवं जिलाध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह के दिशा निर्देश में धूमधाम से मनाया गया। जिला महामंत्री संगठन श्री विनय सिंह के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय से साईं मंदिर गांधीनगर राजेंद्र जी के साथ और प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भगवान पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी महाराज की तस्वीर को सजाकर फूल माला एवं झंडे -डंडे के साथ प्रतीकात्मक शोभा यात्रा निकाली गई ।
दस वर्षों से लगातार चैत्र रामनवमी के दिन हिंदू युवा वाहिनी का स्थापना दिवस भी साथ साथ मनाया जाता है ,शोभा यात्रा कंपनी बाग से प्रारंभ होकर हनुमानगढ़ी पूजा-पाठ आरती करके रोडवेज, जिला अस्पताल, दक्षिण दरवाजा ,मंगल बाजार होते हुए मारवाड़ी मंदिर पांडे बाजार श्री राम जानकी मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा पाठ करके समापन किया गया। समापन के पश्चात श्री सुनील तुलसियान जी के नेतृत्व में प्रसाद वितरण किया गया।शोभा यात्रा में मुख्य रूप से साईं मंदिर के संरक्षक श्री राजेंद्र जी, जिला कार्यालय प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ,जिला कार्यसमिति सदस्य विजेंद्र कुमार ,जिला कार्यसमिति अमृतलाल आकाश सिंह, जय कुमार, दिव्यांशु सोनी, सिद्धार्थ शुक्ला इत्यादि लोग उपस्थित रहे।