बस्ती: Block Pramukh Chunav: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर गुरुवार को सभी जिलों में प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन दाखिल किए| नॉमिनेशन दाखिल के बाद प्रदेश के बस्ती जिले के 14 ब्लाकों में से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा के 12 उम्मीदवार निर्विरोध हो गए है| प्रदेश में भाजपा के निर्विरोध निर्वाचित हुए उम्मीदवारों को बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने जीत की बधाई दी है|
बस्ती से बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी ने निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि, ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार किया जाएगा।
उन्होंने ट्वीट कर कहा,''ब्लॉक प्रमुख चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने पर समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं एवं निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस ऐतिहासिक जीत से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सपनों को साकार किया जाएगा।