Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: लॉकडाउन के दौरान खुली मिली आधा दर्जन दुकानें सीज, दुकान के मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज

  • by: news desk
  • 07 May, 2021
बस्ती:  लॉकडाउन के दौरान खुली मिली आधा दर्जन दुकानें सीज,  दुकान के मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज

बस्ती: बस्ती जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर एसडीएम सदर आशाराम वर्मा ने लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन कराने के उद्देश्य से शहर में गाॅधी नगर बाजार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी एवं गाॅधी नगर चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे। 



निरीक्षण के दौरान डीसीएम राधिका साडीज, दीपक चूड़ी केन्द्र, मोदी वस्त्र भण्डार, किचन कैम्पस, ऊन का सागर तथा त्रिपाठी गली में गोविन्दश्री कपड़े की दुकान में बाहर से शटर बन्द कर अन्दर ग्राहको को बुलाकर सामान की बिक्री करते हुए पाया गया, जो कोविड-19 के निर्देशों का उल्लघंन है। उक्त दुकानो के मालिको के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कर दुकान को सीज कर दिया गया है।




गौरतलब है,''कोरोना के बढ़ते कहर के बीच उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है| यूपी में 10 मई को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लागु है| इससे पहले उत्तर प्रदेश में लगाया गया आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' 6 मई को सुबह 7 बजे तक था|उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया था कि ''यूपी सरकार ने 10 मई को सुबह 7 बजे तक आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' का विस्तार करने का फैसला किया है|




बस्ती जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि कोविड कर्फ्यू के दौरान औद्योगिक, मेडिकल/आवश्यक सेवाओं तथा वस्तुओं की आपूर्ति एवं आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, मेडिकल, स्वास्थ्य एवं औद्योगिक इकाइयों संबंधी कार्य तथा इसमें उपस्थिति, ई-कॉमर्स ऑपरेशंस, मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्ति, दूरसंचार सेवाएं, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा इंटरनेट सेवा से जुड़े व्यक्ति को ई-पास से छूट प्रदान की गई है। उन्होंने लॉकडाउन व्यवस्था संचालित करने वाले अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परिचय पत्र दिखाए जाने पर ऐसे लोगों को आवागमन की सुविधा प्रदान की जाये।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन