Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

एमएलसी स्नातक-शिक्षक चुनाव: चुनाव बहुत महत्वपूर्ण, कोई मत व्यर्थ न जाने पाये- समाजवादी पार्टी

  • by: news desk
  • 18 January, 2023
एमएलसी स्नातक-शिक्षक चुनाव: चुनाव बहुत महत्वपूर्ण, कोई मत व्यर्थ न जाने पाये- समाजवादी पार्टी

बस्ती: एमएलसी चुनाव तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी ने ताकत झोेंक दिया है। गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक/शिक्षक चुनावी तैयारियों को लेकर बुधवार को बस्ती जनपद के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वे पार्टी प्रत्याशी करूणाकान्त मौर्या की जीत सुनिश्चित करने के लिये पूरी ताकत से जुट जाय और आगामी 30 जनवरी को मतदान के दिन बूथों पर मुस्तैदी से सहयोग करें।


समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्नातक एम.एल.सी. चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षकोें, स्नातकोें के बीच पार्टी पदाधिकारी पार्टी के नीति कार्यक्रम को रखें और पार्टी प्रत्याशी करूणाकान्त मौर्या की जीत सुनिश्चित करने के लिये हर स्तर पर प्रयास तेज कर दें।



पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता राम प्रसाद चौधरी ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुये कहा कि इस बात का ध्यान रहे कि कोई मत व्यर्थ न जाने पाये। मतदाताओं को मतदान के पूर्व ही कार्यकर्ता उसके प्रक्रिया की भी जानकारी दे दें।



सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बताया,''आज समाजवादी पार्टी बस्ती के जनपद कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आदरणीय श्री राम प्रसाद चौधरी जी  के नेतृत्व में विधान परिषद सदस्य आदरणीय श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी का स्वागत-सम्मान समारोह एवं उ.प्र. विधान परिषद् खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर-फ़ैजाबाद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री करुणाकांत मौर्य जी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने हेतु  समीक्षा बैठक संपन्न हुई।।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन