Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में युवती ने गांव के पूर्व प्रधान पर लगाया गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप: एसपी से लगाई मदद की गुहार, पुलिस ने आरोपों को किया खारिज, कही ये बात

  • by: news desk
  • 05 January, 2023
बस्ती में युवती ने गांव के पूर्व प्रधान पर लगाया गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप: एसपी से लगाई मदद की गुहार, पुलिस ने आरोपों को किया खारिज, कही ये बात

बस्‍ती: जनपत बस्‍ती के परसरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक लड़की ने गांव के पूर्व प्रधान पर जान से मारने की धामकी व लोगों से  फोन करवाकर गंदी -गंदी गालियाँ का देने का आरोप लगाया है| ग्राम केशवपुर निवासी ज्योति पाण्डेय नाम की युवती ने कहा,'' गांव के पूर्व प्रधान रामदुलारे मिश्रा और उनका बेटा विनीत मिश्रा मुझे आये दिन करीब एक साल से परेशान कर रहे है। मेरे घर आकर जान से मार देने की धामकी की बात करते है और कई लड़कों व अन्य अन्य नम्बरों से फोन कर गालियाँ दिलाते है| मैं पिछले एक साल से परेशान हूं, लेकिन मेरी सुनवाई न तो परसरामपुर थाने में हो रही है और न ही चौकी घाघौआ में। इस मामले में ज्योति ने शिकायती पत्र लिख कर पुलिस अधीक्षक से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है|



वहीँ, पुलिस का कहना है कि,'आवेदिका ज्योति पाण्डेय द्वारा विपक्षी विनीत मिश्रा एवं रामदुलारे मिश्रा पर लगाए गए आरोपों की जांच की गई तो ज्योति कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकी एवं आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर भी घटना का होना नहीं पाया गया है |  पुलिस के मुताबिक,'' ज्योति पाण्डेय का विनय मिश्र उर्फ मोनू के साथ प्रेम संबंध था| दिसंबर 2019 में दोनों ने अयोध्या के आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था| पुलिस  के मुताबिक,'' ज्योति के पति मोनू काफी दिनों से बाहर रह रहा है| जांच में ज्योति पांडे द्वारा रामदुलारे मिश्रा और उनके बेटे विनीत मिश्रा पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।



वहीँ, इस मामले में ज्योति पाण्डेय ने 4 जनवरी, 2023 को पुलिस अधीक्षक को लिखे शिकायती पत्र में कहा कि,'' मेरे गाँव के पूर्व प्रधान विनीत मिश्रा पुत्र राम दुलारे मिश्रा मुझे आये दिन करीब एक साल से परेशान कर रहे है। वह मेरे घर आकर मुझे जान से मारने की बात करते है|  कई लड़कों व अन्य नंबरों पर कॉल कर डराने-धमकाने के लिए गंदी-गंदी गालियां दिलाते है।



 ज्योति ने कहा कि,मैं अपनी नानी नाना के साथ गाँव केशवपुर रहती हूँ और यह दोनों व्यक्ति (विनीत मिश्रा पुत्र राम दुलारे) मेरे नानी नाना को  धमकी देते हुए पैसे माँगने की बात करते हैं। मैं पिछले एक साल से इस मामले से परेशान है| परसरामपुर थाने व धधौवा चौकी में काई बार प्राथना पत्र देकर अपनी परेशानी बताई लेकिन कोई मेरी सुनवाई नहीं |



युवती ने पुलिस अधीक्षक से कहा,'मुझे और मेरे नानी नाना को जान को खतरा है|  इन 941579149.., 877841880... नंम्बरों से फोन करके 'मुझे गाली दिया जाता है। लड़की होने के कारण मेरी कोई सुनवाई नहीं कि जा रही। दोनों व्यक्ति मेरे चरित्र का अपमान कर मुझे बदनाम कर दिए है|महोदय कृपया मुझे न्याय प्रदान करे .. अन्यथा मैं अपनी जान गंवा दुगी|



ज्योति और विनय मिश्रा ने 2019 में लव मैरिज की थी

बस्‍ती पुलिस ने कहा,' आवेदिका ज्योति पाण्डेय की शादी विनय मिश्र उर्फ मोनू पुत्र रामदुलारे निवासी के साथ दिनांक-16-12-2019 को आर्य समाज मंदिर फैजाबाद (अयोध्या) में अभिनेत्र सिंह, राममिलन यादव (गवाह) के समक्ष हुआ था जोकि लगभग 02 वर्ष तक पति-पत्नी के रूप में एक साथ रहे किन्तु पारिवारिक मतभेद के कारण ज्योति द्वारा अपने पति के विरुद्ध दिए गए प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0 400/2022 धारा 354 (ग), 354 (घ), 323, 506 IPC व 67 IT Act पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही से प्राप्त गुण-दोष के आधार पर आरोप-पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है |


जांच में ज्योति द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई

पुलिस ने कहा,' प्रार्थना-पत्र में आवेदिका द्वारा विपक्षी विनीत मिश्रा एवं रामदुलारे मिश्रा पर लगाए गए आरोपों की जांच की गई तो आवेदिका कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकी एवं आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर भी उक्त घटना का होना नहीं पाया गया है | आवेदिका के पति विनय मिश्रा उर्फ़ मोनू काफी दिनों से बाहर रह रहा है एवं आवेदिका व आवेदिका के पति के मध्य आपस में शपथ पत्र के माध्यम से रविन्द्र कुमार ( गवाह) के सामने तलाकनामा भी लिखा गया है | जांच से आवेदिका द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है |




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन