बस्ती: महिला कांस्टेबल ममता ने पेश की मानवता की मिशाल, बच्चे के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

बस्ती: बस्ती जनपद के गौर थाना पर नियुक्त महिला आरक्षी ममता चौहान ने मानवता की बेहतरीन मिसाल पेश की है। आज दिनांक 10/06/2021को महिला आरक्षी ममता चौहान थाना गौर जब पहरा ड्युटी करने बाद वापस लौट रही थी तब उन्होंने एक लड़के को कुद उठाते देखा । उम्र लगभग 12 वर्ष थी थाना
जिसे देखकर महिला आरक्षी की मानवीय संवेदना जागृत हो गई। महिला आरक्षी द्वारा लड़के से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका नाम अजीत पुत्र बूचे उम्र करीब 12 वर्ष , निवासी ग्राम धोबहिया थाना गौर का निवासी है , तब महिला आरक्षी ममता चौहान ने उसे बुलाकर नहला धुला कर चाय नाश्ता कराया तथा गौर बाजार ले जाकर नए कपड़े दिलाए|
बच्चे ने बताया कि वह लॉक डाउन के कारण स्कूल नहीं जा पा रहा है| माता-पिता के आय का साधन लॉकडाउन के कारण खत्म हो गया है। इसलिए वह कूड़ा बीन रहा है जबकि उसका मन पढ़ने का है। तब महिला आरक्षी ममता चौहान ने लाकर उस बच्चे को नई किताबें प्रदान की जिससे बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आ गई इस संपूर्ण कार्य में उपनिरीक्षक रिजवान अली का विशेष सहयोग रहा
You May Also Like

‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा बनीं नई स्टार – जानिए कौन हैं पंजाब की ये खूबसूरत एक्ट्रेस

बस्ती: शंकरपुर विद्युत उपकेंद्र पर ग्रामीणों का हंगामा, JE पर धमकी और बदसलूकी का आरोप

#1 SEO Company Lucknow | Best SEO Services In Lucknow

Car Repair Services in Delhi (कार रिपेयर सर्विस, दिल्ली)

#1 SEO Company in Mumbai | Trusted by 500+ Brands
