Time:
Login Register

गोंडा: पुलिस को चकमा देकर गैंगेस्टर ने कोर्ट में किया सरेंडर

By tvlnews October 6, 2020 0 Views
 गोंडा: पुलिस को चकमा देकर गैंगेस्टर ने कोर्ट में किया सरेंडर

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार-सोमवार रात पुलिस टीम पर हमला करने वाले गैंगस्टर ने किया सरेंडर| गैंगेस्टर भाईजी तिवारी ने दीवानी परिसर में स्थित गैंगेस्टर अदालत में किया सरेंडर|




पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दीवानी परिसर के आस-पास कर रखी थी घेराबंदी | पुलिस को चकमा देकर गैंगेस्टर ने कोर्ट में किया सरेंडर।




बता दें कि,''गोंडा जिले में रविवार-सोमवार रात में शातिर गैंगेस्टर पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया था | गैंगेस्टर के साथी को गिरफ्तार कर लिया गया था| हमले में दरोगा संजीव वर्मा घायल हो गए थे| मनकापुर कोतवाली मे तैनात थे दरोगा संजीव वर्मा|




मुखबिर की सूचना पर मनकापुर से कोतवाली नगर क्षेत्र में दबिश देने गई थी पुलिस टीम|मनकापुर का वांछित अपराधी है महेंद्र प्रताप उर्फ भाई जी तिवारी| 




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

Share:

You May Also Like