Basti News: चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी घायल,

दुबौलिया (बस्ती): जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर बुधवार शाम को चार बजे के आसपास देईडीहा खुर्द पेट्रोल पम्प के पास चार पहिया वाहन व बाइक में भिडन्त हो गया है। जिसमें पति पत्नी दोनों लोग घायल हो गये। घायल अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कलवारी भेजा गया है।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के सैनिया गांव निवासी प्रेमनाथ चौधरी अपनी पत्नी इन्द्रावती के साथ कलवारी की तरफ जा रहे थे। पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने अनियंत्रित होकर बाइक को ठोकर मारते हुए पेट्रोल पम्प के डिवाडर पर चढ़ गई। बाइक सवार पति पत्नी दो गंभीर रुप से घायल हो गये।
घटना की जानकारी मिलने के बाद चौकी इंचार्ज डेईडीहा बुर्जुग प्यारे लाल ने पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कलवारी भेजवा दिया।पति-पत्नी को डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर दिया।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
