बस्ती: BASTI Block Pramukh Chunav: जिले में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही जोर आजमाइश का दौर शुरू हो गया है| साऊंघाट ब्लॉक की एक महिला बीडीसी व एक बीडीसी के पिता ने बसपा के पूर्व विधायक और अब सपा नेता दूधराम के खिलाफ लूट और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
पूर्व विधायक दूधराम की बेटी बीडीसी रेनू भारती साऊंघाट ब्लॉक से प्रमुखी का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं| ब्लॉक के वार्ड नंबर 23 मरवटिया से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित अन्नू चौहान ने तहरीर दी है कि उनका बीडीसी प्रमाण पत्र महादेवा विधानसभा के पूर्व विधायक दूधराम निवासी संजय कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती ने जबरदस्ती छीन लिया है।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 के तहत पूर्व विधायक पर केस दर्ज किया है| इसी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले वार्ड नंबर 79 रसना से परमात्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। उनके पिता राम परीक्षित का आरोप है कि पूर्व विधायक उनके बेटे को प्रमाण पत्र के साथ बलपूर्वक अपने साथ गाड़ी में बैठाकर लेकर चले गए। रोकने पर परिजनों को जानमाल की धमकी दी गई।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल का कहना है कि दोनों प्रकरणों में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है|
पूर्व MLA की बेटी ने मांगी सुरक्षा
पूर्व विधायक की बेटी और साऊंघाट से ब्लॉक प्रमुखी की प्रत्याशी रेनू भारती ने एसपी से सुरक्षा की गुहार गई है| गौरतलब है कि साउंघाट ब्लॉक की एक महिला बीडीसी व एक बीडीसी के पिता ने पुरानी बस्ती थाने में तहरीर देकर लूट व अपहरण का पूर्व विधायक दूधराम पर आरोप लगाया है। पुरानी बस्ती पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। रेनू का आरोप है कि उनके पिता को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है। साथ ही उनकी और परिवारीजनों की जान को भी खतरा है। उन्होंने एसपी से सुरक्षा की मांग की है|