Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में लगातार हो रहे है एनकाउंटर: Flipkart शोरूम लूटकांड का खुलासा, पुलिस और अंतर्जनपदीय लुटेरों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 08 July, 2021
बस्ती में लगातार हो रहे है एनकाउंटर: Flipkart शोरूम लूटकांड का खुलासा, पुलिस और अंतर्जनपदीय लुटेरों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बड़ेबन के पास Flipkart शोरूम में हुई लूटकांड का खुलासा। बस्ती जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वाट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ फ्लिपकार्ट शोरूम में लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्जनपदीय बदमाशो से मुठभेड़ हुआ। तीन बदमाश गिरफ्तार हुये। मुठभेड़ के दौरान चौकी इंचार्ज और दो बदमाश को गोली लगी। जनपद बस्ती के कोतवाली थाना के ग्राम डारीडीहा से भदेश्वर नाथ मन्दिर के मोड़ के पास हुआ मुठभेड़|




मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव, कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी ,चौकी इंचार्ज रौता नारायण लाल श्रीवास्तव की संयुक्त टीम में शामिल थे। स्वाट टीम में का0 मनोज राय, मनिंद्र प्रताप चंद्र, रवि शंकर शाह, रवि प्रताप सिंह शामिल रहे।



घायल लुटेरों और घायल दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उपचार चल रहा है| पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट के पैसे मोटरसाइकिल, 2 असलहा भी किया बरामद। मुठभेड़ के दौरान 2 लुटेरे घायल हुए।दोनों बदमाशों के पैर में गोली है।  



घायल बदमाशो में दिव्यांशु प्रताप सिंह, हर्षित पांडेय है मुठभेड़ के दौरान चौकी इंचार्ज बड़ेबन जनार्दन प्रसाद भी घायल हुए है| पुलिस ने लुटकाण्ड में शामिल 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है|  बदमाश लुटेरा हर्षित पांडेय आयोध्या जिले का रहने वाला है और दिव्यांशु प्रताप सिंह रगोरखपुर जिले का रहने वाला है। बस्ती जिले में  किराए के मकान में रहते थे| तीसरा लूट में शामिल राम किशुन राजभर भी गिरफ्तार हुआ है। Flipkart के शोरूम से लुटेरों ने असलहा के बल पर लूट लिए थे 3 लाख 60 हज़ार। बस्ती जिले बड़ेबन के पास लूट की घटना को लुटेरों ने दिया था अंजाम। 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन