Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

किसान अब खुद किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

  • by: news desk
  • 23 September, 2021
 किसान अब खुद किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

बस्ती: किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसान अब आनलाईन आवेदन कर सकेंगे... उक्त जानकारी जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी है। वे बैंक एवं विभागीय अधिकारियों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति तथा जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की संयुक्त बैठक को कलेक्ट्रेट में सम्बोधित कर रही थी| उन्होने कहा कि जिले के सभी 1185 गॉव में बैंक सखी तैनात हो गयी हैं उनके माध्यम से ग्रामीणों को बैंक का कार्य कराने में सुविधा होगी|  उन्होने दुग्ध, मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अधिक से अधिक आवेदन कराये। 



समीक्षा में उन्होने पाया कि जिले में कुल 81210 कार्ड बनाने का लक्ष्य है, जिसमें से 34307 नये एवं 46903 रिनिवल के है। इसके सापेक्ष अभी तक 43403 कार्ड बनाये गये है मत्स्य पालन के लिए 313 कार्ड बनाने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 90 पत्रावलिया विभिन्न शाखाओं को भेजी गयी है, इसमें से केवल 15 स्वीकृत हुयी है  जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष अधिक आवेदन पत्र भेजवाने का निर्देश दिया है|



उन्होने ऋण जमानुपात की समीक्ष किया जो जिले में 41.55 है प्रदेश स्तर से 60 प्रतिशत का मानक निर्धारित किया गया है जिलाधिकारी ने यूनियन बैंक आफ इण्डिया (38.36), भारतीय स्टेट बैंक (28.14), बैंक आफ बड़ौदा (29.47), बैंक आफ इण्डिया (29.88), इण्डियन बैंक (38.47), सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया (35.65), बड़ौदा यू0पी0 (36.97) तथा जिला सहकारी बैंक (38.34) को सीडी रेसियों बढाने का निर्देश दिया



जिलाधिकारी ने उद्योग तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एक जनपद एक उत्पाद योजनाओं की समीक्षा किया तथा दिसम्बर माह तक शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होने पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वत रोजगार योजना की समीक्षा किया तथा समाज कल्याण अधिकारी को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्म निर्भर निधि योंजना की समीक्ष कर लम्बित 678 पत्रावलियों को अगले एक माह में निस्तारित करने का उन्होने निर्देश दिया है|




दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना में उन्होने निर्देश दिया है कि लम्बित 813 पत्रावलियों को अगले एक माह में निस्तारित करें। उन्होने 1704 में 725 पत्रावलियों को सीसीएल के लिए अस्वीकृत करने पर असंतोष व्यक्त किया तथा जनहित में पुन विचार कर सीसीएल स्वीकृत करने का निर्देश दिया मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने आगामी 25 सितम्बर को सभी ब्लाक मुख्यालय पर गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया जा रहा है इसमें सभी बैंक अपना स्टाल लगाकर ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, सीसीएल एवं अन्य पत्रावलियों का निस्तारण सुनिश्चित करें|




 बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा ने किया ,इसमें डीडीओ अजीत श्रीवास्तव उप निदेशक कृषि अनिल कुमार जनप्रतिनिधि जगदीश शुक्ल तथा राजेश सिंह, नाबार्ड के मनीष कुमार आरबीआई लखनऊ के शिव सिंह अधिकारी, संस्थागत वित्त के जय गोविन्द प्रसाद निदेशक आरसेटी राजीव रंजन उदय प्रकाश पासवान, एके सिंह, संदीप कुमार वर्मा, डॉ0 जीवनलाल, रामनगीना यादव संचितमोहन तिवारी अखिलेश त्रिपाठी तथा बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन