Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रेलवे में फर्जी भर्ती कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 08 October, 2021
रेलवे में फर्जी भर्ती कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

बस्ती: बस्ती- गोरखपुर रेलवे की टीम ने रेलवे सहित अन्य विभागों में फजी लेटर के जरिए बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है| चार लोगों को गिरफ्तारी किया गया| इनके पास से रेलवे एफसीआई कूषि विभाग एवं वन विभाग का दस फजी ज्वाइनिंग लेटर मेडिकल सर्टिफिकेट सामत मोबाइल भर्ती संबंधित दस्तावेज आठ एसटीएम एक मारुति कार और एक फजी काइम ब्रांच का आईकार्ड बरामद हुआ| यह कार्रवाई लगातार मिल रही...शिकायतों के आधार पर की गई गिरफ्तारी



गिरफ़्तार करने वाली टीम में आईपीएफ नरेन्द्र यादव, कांस्टेबल सुरेश सोनकर ,कांस्टेबल महाप्रताप, कांस्टेबल अखिलेश सिंह, आईपीएफ रवीन्द्र कुमार, आईपीएफ दशरथ प्रसाद,  मंजूर अली अंसारी साथ स्टाफ एडीएम गोरखपुर साथ कांस्टेबल मानसिंह आईपीएफ देवेन्द्र प्रताप पोस्ट गोरखपुर स्टाफ गोरखपुर के प्रभारी आलोक राय मय टीम हेड हेडकास्टेबल अखिलेश कुमार श्रीवास्तव हेड कांस्टेबल अभिलाष तिवारी जितेंद्र प्रताप सिंह विजय कुमार सिंह विनय कुमार सिंहका नाम शामिल हैं| रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी कुंवर गौरव सिंह मह टीम का सराहनीय योगदान रहा|




अवगत कराना है कि रेलवे में भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा की लगातार आ रही शिकायत तथा थाना कैंट जनपद गोरखपुर में दिनांक 07.10.2021 को दो व्यक्तियों के द्वारा रेलवे में फ़र्ज़ी भर्ती के नाम पर पैसे लेने और फ़र्ज़ी जॉइनिंग लेटर देने के बाबत शिकायत देने पर CR NO 647/22 U/S 419,420,467,468,471 IPC कायम किया गया जिसके बाबत सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर और जनपद गोरखपुर पुलिस एवम STF के उच्चाधिकारियों के द्वारा मामला उद्भेदन के लिए संयुक्त टीम का निर्देश देने पर CIB, SIB, लखनऊ मंडल रेसुब, जनपद गोरखपुर पुलिस एवम STF की टीम ने  दिनाक 07.10.2021 को मुखबिर की निशानदेही पर समय 04.40 बजे वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया l जिनके पास बड़े सँख्या में रेलवे, FCI, वन विभाग, कृषि विभाग के फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र बरामद हुए|



गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

1. मनोज सिंह पुत्र जगतनाथ सिंह निवासी लक्ष्मीपुर पोस्ट धुरियापार थाना गोला गोरखपुर
2. नागेंद्र शुक्ल पुत्र राम संजीवन ग्राम पड़री थाना गोला गोरखपुर
3. राकेश कुमार पुत्र तेजप्रताप निवासी रामपुर थाना रामगढ़ ताल गोरखपुर
4. नवीन सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी मानक नगर लखनऊ

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन