Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Basti News: निर्माण कार्यों में तेजी लायें कार्यदायी संस्थाएं- डीएम

  • by: news desk
  • 15 July, 2021
Basti News: निर्माण कार्यों में तेजी लायें कार्यदायी संस्थाएं- डीएम

बस्ती: जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने तेजी से निर्माण कार्यो को पूरा करने का कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओ की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि कोरोना काल एवं पंचायत निर्वाचन के दौरान निर्माण कार्य ठप रहा है | उन्होने कहा कि वर्तमान समय में निर्माण कार्यो में तेजी लाये। गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें| उन्होने कहा कि जिन कार्यो पर लागत का पूरा धन प्राप्त हो गया है, उन परियोजनाओं को अगले दो माह में पूरा करें। 



उन्होने कहा कि जिन परियोजनाओं पर धन मिलना बाकी है, उसके लिए डिमाण्ड तत्काल विभाग को उपलब्ध कराये  आवश्यकता होने पर उनकी ओर से शासन को पत्राचार करें  निर्माण कार्यो में यदि कही भूमि संबंधी या अन्य विवाद है तो इसे संबंधित एसडीएम के संज्ञान में लाकर दूर कराये| जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट, आयुष चिकित्सालय बखरिया का निर्माण कार्य 31 अक्टूबर 2021 तक पूरा कराये। उन्होने कहा कि हर्रैया में निर्माणाधीन 100 बेड महिला अस्पताल में भूतल एवं प्रथम तल पूर्ण हो गया है। इसमें इसके वार्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेड आदि स्थापित कर दिये गये है। 



स्वास्थ्य विभाग इसमें 31 जुलाई 2021 तक ओपीडी का संचालन शुरू कराये। कार्यदायी संस्था अगले दो माह में दूसरा एवं तीसरा तल पूर्ण कर विभाग को हैण्डओबर करें। उन्होने निर्देश दिया कि देवरियामाफी एवं बडोखर मन्दिर का सौन्दरीकरण 25 अगस्त तक पूरा करें। उन्होने मुसहा पीएचसी का निर्माण 30 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया।



समीक्षा में उन्होने पाया कि राजकीय इंजीनियरिंग कालेज 54 प्रतिशत तथा राजकीय महिला पालीटेक्निक 73 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। उन्होने कहा कि दोनो भवन पूरा करने के लिए सम्पूर्ण धनराशि विभाग को प्राप्त हो गयी है। वे कार्य में तेजी लाकर इन दोनों भवनों को दो माह में पूरा करें। 



उन्होने निर्देश दिया  कि आईटीआई परिसर में निर्माणाधीन ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 31 जुलाई तक संचालित करें| जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समय-समय पर निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण करें तथा समय से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करे कि कार्य पूरी गुणवत्तापूर्ण कराया जाय। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निरीक्षण टिप्पणी भेजने का भी निर्देश दिया है उन्होने राजस्व, कृषि, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्राविधिक शिक्षा, पुलिस, समाज कल्याण विभाग, हेल्थ वेलनेस सेण्टर की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा किया।




बैठक का संचालन अर्थ एंव संख्याधिकारी टीपी गुप्ता ने किया इसमे सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डॉ0 सजय त्रिपाठी, जगदीश शुक्ल, डीएस यादव, इन्द्रपाल सिंह, अखिलेश त्रिपाठी एवं विभागीय अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहें|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन