Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

ओवर रेटिंग मे प्रशासन को गुमराह करता आ रहा आबकारी विभाग: डीएम ने कहा कराई जायेगी प्रकरण की जांच, दोषी पाये जाने पर बख्शे नही जायेंगे जिम्मेदार

  • by: news desk
  • 07 June, 2021
ओवर रेटिंग मे प्रशासन को गुमराह करता आ रहा आबकारी विभाग: डीएम ने कहा कराई जायेगी प्रकरण की जांच, दोषी पाये जाने पर बख्शे नही जायेंगे जिम्मेदार

बस्ती:  प्रदेश की योगी सरकार मे कुछ भी संभव है। यहां सत्ता के कुछ नेताओं ने आबकारी विभाग पर कब्जा कर रखा है और वे जो चाहते हैं विभाग को करना पडता है। करें भी क्यों न मामला लाभ का जो है। इस अंधेरगर्दी ने प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने मे कोई कोर कसर नही छोडा है। जिले मे बंटी बब्ली ने कमाल कर दिया और ओवर रेट बेंचवाकर आबकारी विभाग और माननीयों को मालामाल कर दिया। यह स्थिति आम उपभोक्ता के साथ दिन दहाडे लूट जैसी है। पांच रूपया एमाउण्ट तो बहुत छोटा है लेकिन पूरे जिले की ओवर रेटिंग की गयी बिक्री पर नजर डाले तो किसी का भी कलेजा मुंह को आ जायेगा। उस वसूले गये बडे धनराशि का कोई अता पता नही है। 



जी हां…. यह पूर्णतया सत्य है। जनता यह जानना चाहती है कि ओवर रेटिंग कर बंटी बब्ली बेंचकर अर्जित किया गया मात्र एक महीने का धनराशि एक करोड 59 लाख 81 हजार 525 रूप्या किसके तिजोरी मे गया ? यह अवैध वसूली की घटना पिछले कई महीनों से चल रही है। जिम्मेदार सब कुछ जानकार अन्जान बने हुए है। यहां तक कि जिला प्रशासन भी मूक दर्शक का रोल अदा कर रहा है। खास बात तो यह है कि बंटी बब्ली देशी शराब की पांच से दस रूपये की ओवर रेटिंग केवल बस्ती जिले मे ही हो रहा है। जबकि पडोसी जनपद सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर मे बंटी बब्ली देशी शराब प्रिंट रेट पर ही बिक रहा है।




यहां बताना आवश्यक है कि बस्ती जिले मे देशी शराब का कोटा 639261 ली0 है। जिसमें 3196305 पौवा 200 एमएल का बनता है। जिसका एक महीने का ओवर रेटिंग की धनराशि एक करोड 59 लाख 81 हजार 525 रूपया लगभग का आंकडा किसी का भी ब्लडप्रेशर बढाने के लिए काफी है प्रत्येक बंटी बब्ली शीशी पर 50 रूपये का प्रिंट रेट है। लेकिन पिछले कई महीनों से यही देशी शराब 55 से 60 रूपये मे दबंगई के बल पर बिक्री की जा रही है बस्ती जिले मे सरकारी शराब की 188 दुकानें हैं जिनके माध्यम से ओवर रेटिंग का कार्य जारी है।



 मात्र एक दिन का ओवर रेटिंग की धनराशि 532717 रुपये लगभग है। जिले मे देशी शराब बंटी बब्ली की एक दिन की बिक्री 1 लाख 06 हजार 543 शीशी लगभग है आबकारी विभाग एवं सत्ता मे बैठे के तथाकथित नेताओं के रहमों करम पर पांच रूपये प्रति शीशी बंटी बब्ली अधिक वसूलने की रणनीति ठेकेदार अपने इच्छा से नही बल्कि विभागीय निर्देश पर किया जा रहा है। 




सूत्र बताते हैं कि आबकारी विभाग के जिम्मेदारों के आदेश पर प्रिंट रेट से अधिक दामों पर देशी मदिरा बेंची जा रही है| सूत्र बताते हैं कि आबकारी विभाग सत्ता से जुडे कथित नेताओं के दबाव मे यह गैर कानूनी कार्य पिछले कई महीनों से जारी है। हर दिन उपभोक्ता लूटा जा रहा है जिसमें विभागीय संलिप्तता से इन्कार नही किया जा सकता। खबर की सच्चाई जानने के लिए कई सरकारी दुकानों पर जाकर  संवाददाता ने हकीकत जाना जिसमें ओवर रेटिंग की बात कैमरे मे कैद भी हो गयी इस सम्बन्ध मे पूछने पर जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने ओवर रेटिंग कर बेंची गयी देशी मदिरा की बात सिरे से खारिज कर दिया। 



लेकिन उन्होेने यह स्वीकार किया कि प्रति शीशी अधिक मूल्य पर शराब बेंचने की सूचना हमें प्राप्त हुई थी। जाच कराने पर सूचना गलत पाया गया अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने उपरोक्त मामले मे आश्चर्य ब्यक्त करते हुए कहा कि ओवर रेटिंग गंभीर मामला है। उन्होेने कहा कि प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी। इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पूछने पर बताया कि प्रकरण मेरे जानकारी मे नही था प्रकरण गंभीर है। इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर कडी कार्रवाई की जायेगी








रिपोर्ट- सोमनाथ सोनकर




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन