Time:
Login Register

बस्ती: महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय का बिछड़े परिवार को फिर से मिलाने का संकल्प, बिछड़े दंपति दोबारा हुए साथ

By tvlnews July 6, 2021
बस्ती: महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय का बिछड़े परिवार को फिर से मिलाने का संकल्प, बिछड़े दंपति दोबारा हुए साथ

बस्तीबस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेशों निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक  बस्ती के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी  बस्ती के निर्देशन पर महिला थानाध्यक्ष  श्रीमती भाग्यवती पांडे द्वारा तलाक की कगार पर खड़े दंपतियों के जोड़ों को मिलाया गया! 



हर्षिता चौधरी पत्नी शैलेंद्र चौधरी निवासी ग्राम रघेरवा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के बीच पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था| सुलहनामा लिखवा कर दोनों पति- पत्नी को महिला थाने से विदा किया गया!



दोनों पक्षों को महिला थानाध्यक्ष श्रीमती भाग्यवती पांडे व महिला हेल्प डेस्क की म0का0 वंदिता सिंह व म0का0 ममता वर्मा की कोशिशों और समझाने बुझाने पर एक साथ राजी खुशी से सभी गिला शिकवा भुला कर एक साथ रहने को तैयार हो गए| सुलहनामा लिखवा कर दोनों पति- पत्नी को महिला थाने से  विदा किया गया!




रिपोर्ट- सोमनाथ सोनकर


You May Also Like