Basti News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, ATM बदलकर करते थे फ्राड, एनकाउंटर में दो अरेस्ट

Basti: पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़। एंटी नारकोटिक्स टीम प्रभारी योगेश सिंह, SHO सोनहा राम कृष्ण मिश्रा की सँयुक्त टीम से हुई बदमाशो की मुठभेड़।
मुठभेड़ में दो बदमाश और 2 सिपाही हुए घायल।बदमाश अजय दुबे, रंजीत यादव हुए घायल।
सिपाही देवेंद्र निषाद, और विवेक यादव भी हुए घायल।घायलों को बस्ती जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती , उपचार जारी।
बदमाश ATM बदलकर बदमाश करते थे फ्राड।बस्ती , मऊ, अम्बेडकरनगर, सिदार्थनगर, देवरिया, संत कबीरनगर , गोरखपुर, कुशीनगर, लखनऊ, बनारस, इलाहाबाद, में करते थे फ्राड।बिना नम्बर की कार से चलते थे बदमाश।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश उग्रसेन चौरसिया, सुरजीत विंद भी हुए गिरफ्तार।पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 अबैध असलहा किया बरामद।बदमाशो के पास से 26 ATM कार्ड भी हुए बरामद।फ्राड के 25 हज़ार रुपये भी बदमाशो के पास से हुआ बरामद।
बस्ती जिले का सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर से रुधौली मार्ग के पास खैरा गांव के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़।
मुठभेड़ में SSI उमा शंकर तिवारी, अनिल यादव, एंटी नारकोटिक्स टीम के हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव ,कुलदीप यादव ,सर्वेश नायक ,सोनहा पुलिस के कांस्टेबल ललित भट्ट, विनय कन्नौजिया रहे शामिल।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
