Basti News: जिलाधिकारी ने जिले के 6 एसडीएम व एक तहसीलदार का किया तबादला
By tvlnews
July 6, 2021
बस्ती: बस्ती जिलाधिकारी सौम्य अग्रवाल ने जनपद बस्ती अंतर्गत कई उपजिलाधिकारी के कार्य क्षेत्र में तबादले किये एंव एक तहसील दार का भी की तबादला किया| जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने 6 एसडीएम और 1 तहसीलदार का किया तबादला|
तहसीलदार सदर रहे पवन जयसवाल बने एसडीएम सदर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ एसडीएम भानपुर की जिम्मेदारी, सदर एसडीएम आसाराम वर्मा हो एसडीएम न्यायिक भानपुर बनाया गया|
एसडीएम भानपुर आनंद श्रीनेत को एसडीएम रुधौली बनाया गया | एसडीएम रुधौली नीरज पटेल को एसडीएम न्यायिक हर्रैया बनाया गया| एसडीएम न्यायिक हर्रैया राजेश सिंह को एसडीएम न्यायिक बस्ती सदर बनाया गया| तहसीलदार न्यायिक हर्रैया इंद्रमणि त्रिपाठी को तहसीलदार सदर बनाया गया
