Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: जिलाधिकारी ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति में संचालित 2 गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया, खरीद में तेजी लाने के लिए निर्देश

  • by: news desk
  • 08 April, 2021
बस्ती: जिलाधिकारी ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति में संचालित 2 गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया, खरीद में तेजी लाने के लिए निर्देश

बस्ती: बस्ती जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति में संचालित खाद्य विभाग के 02 गेहूॅ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने गेहूॅ खरीद में तेजी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा भी उपस्थित रहें। 



उल्लेखरीय है कि मण्डी समिति परिसर में कुल 07 गेहूॅ क्रय केन्द्र स्थापित है। इसमें बस्ती सदर तथा साॅऊघाट ब्लाक के क्रय केन्द्र भी स्थापित है। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि क्रय केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक काटा, नमी मापक यंत्र, छलना, विनोइंग फैन आदि आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता है। सभी केन्द्र पर सूचना पट्ट, बैनर भी लगे है, जिस पर प्रति कुन्तल 1975 रू0 दर्ज है। सभी केन्द्र पर अभिलेखो के रख-रखाव हेतु टोकन पंजिका, निरीक्षण पंजिका, शिकायत पंजिका, रिजेक्शन रजिस्टर, क्रय तकपट्टी, क्रय पंजिका, स्टाक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, टी0सी0 डी0सी0 मूवमेण्ट चालान आदि उपलब्ध है।



क्षेत्रीय विपणन अधिकारी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि साऊघाट मण्डीयार्ड-ए में कुल 15 किसानों से 663 कुन्तल गेहूॅ खरीद की गयी है। साऊघाट मण्डीयार्ड-बी में कुल 08 किसानों से 542 कुन्तल गेहूॅ खरीद किया गया है। उन्होने बताया कि मण्डी में अन्य एजेन्सियों के कुल 05 गेहॅॅू क्रय केन्द्र स्थापित है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन