Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: डीएम ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की, दिए आवश्यक निर्देश

  • by: news desk
  • 07 April, 2023
बस्ती: डीएम ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की,  दिए आवश्यक निर्देश

बस्ती: बस्ती के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों की समीक्षा की और नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में होने वाले निर्वाचन के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता, कर्तव्य निष्ठा, पारदर्शिता, शुचिता, समयबद्धता के पंचसूत्र का पालन का निर्देश दिया। समय से सभी कार्य पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आगाह किया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए। अंतर्जनपदीय सीमा पर बैरियर लगाने, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात करने के लिए निर्देशित किया।


उन्होंने मतपत्रों की तैयारी पर विशेष ध्यान एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन पत्रों की वापसी का समय समाप्त होने के तत्काल बाद चुनाव चिह्न आवंटन का कार्य किया जाएगा। मत पत्र छपने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच लाकर तहसील सदर सभागार में रखा जाएगा। यहीं से हर्रैया एवं रुधौली तहसील को प्रेषित किया जाएगा। इस दौरान सदर तहसील में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी।



उन्होंने निर्देश दिया है कि मतदान स्थलों की संख्या के अनुसार निर्वाचन किट तैयार किया जाएगा। इसमें लगभग 83 प्रकार की सामग्री रखी जाएगी। उन्होंने इसके प्रभारी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिया कि किट में एक चेक लिस्ट भी डाल दें, जिससे पीठासीन अधिकारी मिलान कर सकें। प्रत्येक बूथ पर 2-2 मतपेटिका दी जाएगी, इसलिए लगभग 1000 मत पेटिका कि आईलिंग ग्रीसिंग कराकर सुरक्षित रखी जाए।


उन्होंने निर्देश दिया कि मूल एवं पूरक मतदाता सूची की 12 प्रतियां तैयार करके संबंधित रिटर्निंग आफीसर को उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें से आठ बिक्री के लिए होंगी। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल नगर पालिका बस्ती एवं पांच अन्य नगर पंचायतों के लिए तहसील सदर, हर्रैया के तीन नगर पंचायतों का हर्रैया तहसील तथा नगर पंचायत रुधौली के पदों का नामांकन रुधौली नगर पंचायत में किया जाएगा। यहां पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ मतपत्रों की बिक्री, एवं 11.00 से 3.00 बजे तक नामांकन की समस्त प्रक्रिया की तैयारी पूरी करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं।  उन्होंने कहा कि मतदान पार्टियों की रवानगी सदर तहसील में किसान डिग्री कॉलेज परिसर, तहसील हर्रैया में नेशनल इंटर कॉलेज परिसर तथा नगर पंचायत रुधौली के लिए तहसील रुधौली परिसर से होगी।



उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के लिए 79 भारी वाहन तथा 37 हल्के वाहन की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार 15 बूथ का मतदान प्रक्रिया का वेबकास्टिंग कराई जाएगी। उन्होंने टेंट व्यवस्था, वीडियोग्राफी, चिकित्सा व्यवस्था, कंट्रोल रूम, शिकायत प्रकोष्ठ, स्ट्रांग रूम, कंप्यूटराइजेशन, कानून व्यवस्था, कार्मिक यात्रा भत्ता आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा किया।



उन्होंने कहा कि नगर निकाय निर्वाचन की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके तत्काल पश्चात सभी नगर निकाय प्रचार-प्रसार के लिए स्थापित होर्डिंग्स तथा दीवारों पर लिखे निर्वाचन संबंधी नारों को हटाया जाना सुनिश्चित करेंगे। 



राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निकाय सामान्य निर्वाचन में पहली बार मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इसके लिए सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को इसका प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डीआईओएस डीएस यादव तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति को सहायक प्रभारी नामित किया है। 


उल्लेखनीय है कि अभी तक लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन में ही अधिक से अधिक मतदान  बढ़ाने के लिए मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) संचालित किया जाता रहा है। इसके अंतर्गत सभी 10 नगर निकायों में मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में सीडीओ ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम संचालित करने के लिए नगर निकायों में कार्यक्रम निर्धारित करके मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इस कार्य में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला स्वयं सहायता समूह तथा विभिन्न क्लबों का सहयोग लिया जाएगा।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन