Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 का सर्वे 25 दिसंबर तक पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने दिया अधिकारियों को निर्देश

  • by: news desk
  • 09 November, 2020
बस्ती: जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 का सर्वे 25 दिसंबर तक पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने दिया अधिकारियों को निर्देश

बस्ती: जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 का सर्वे 25 दिसंबर तक पूरा करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत प्रस्तावित बेसलाइन मूल्यांकन में सभी प्रकार की सामुदायिक एवं व्यक्तिगत, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की शासकीय योजनाएं, स्वयं के संसाधनों से तैयार की गई परिसंपत्तियों की स्थिति भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए ऐप एसबीएम-2 के माध्यम से किया जाना है।




उन्होंने निर्देश दिया कि बेसलाइन सर्वेक्षण के लिए प्रत्येक विकासखंड में 10 से 15 टीम गठित की जाएगी, जिसको 02 से 03 दिन के भीतर सभी गांव का सर्वे करके रिपोर्ट देना होगा। इस टीम में स्वयं सहायता समूह, पंजीकृत स्वच्छाग्रही, स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों को भी नामित किया जाएगा। प्रत्येक राजस्व ग्राम के लिए 02 से 04 सदस्यों की टीम सर्वे के लिए गठित की जाएगी। सर्वेक्षण के लिए नामित सदस्यों को निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा।



उन्होंने कहा कि इस बेसलाइन सर्वे में गांव के आधारभूत आंकड़े जैसे परिवार की संख्या, जनसंख्या, गोवंश के घरों की संख्या, मजरे का विस्तृत विवरण, सामुदायिक संसाधन निर्धारित प्रारूप में अंकित किए जाएंगे। गांव के लोगों से मशवरा करके एक मैप भी तैयार किया जाएगा। सामाजिक संसाधनों में विद्यालय, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत घर एवं अन्य को मोबाइल ऐप पर रिपोर्ट करना होगा। गांव के सभी मजरो में ओडीएफ से संबंधित सभी सूचनाओं को भरना होगा।



उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक ग्राम स्तरीय सर्वेक्षण एवं डाटा फीडिंग का कार्य किया जाएगा। 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विकासखंड स्तर पर त्रुटि पाए जाने पर सुधार किया जाएगा तथा 31 दिसंबर तक जनपद एवं मंडल स्तर से सत्यापन कराते हुए डाटा, भारत सरकार के सरवर पर अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक दशा में 31 दिसंबर तक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है।



सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने स्वच्छाग्रहीओं के लंबित भुगतान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व से प्रशिक्षित सभी स्वच्छाग्रहीयों को फेज-2 के सर्वेक्षण में तैनात किया जाए तथा समय से सभी भुगतान किए जाए। बैठक का संचालन डीपीएम राजा शेर सिंह ने किया। बैठक में पीडी आरपी सिंह, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला, विनय सिंह खंड विकास अधिकारी गण तथा ग्राम प्रधान एवं एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन