बस्ती: बस्ती जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मास्क लगाने तथा लोगों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी अधिकारियों को मास्क लगाने तथा लोगों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि कोरोना वायरस के विषाणु हवा में देर तक रहते हैं। यदि कोई संक्रमित व्यक्ति छीकता या खांसता है तो विषाणु हवा में बने रहते हैं और उसके संपर्क में आने वाला व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है लेकिन यदि वह सही ढंग से मास्क लगाया है तो वह इससे बच सकता है। उन्होंने मास्क लगाने के लिए जन जागरूकता अभियान संचालित करने का भी निर्देश दिया है।
उन्होंने कोविड-19 के मरीजों के आवागमन के लिए एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम को कम करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फागिंग अभियान नियमित रूप से संचालित किया जाए। शासन के निर्देशानुसार शनिवार और रविवार को अनिवार्य रूप से स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान चला करके, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कराया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिया है कि कन्टेनमेन्ट जोन और क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाए। प्रत्येक गांव एवं मोहल्लों में गठित निगरानी समिति सक्रियता से कार्य करें। ब्लॉक एवं जिले के अधिकारी इन समितियों से निरंतर संवाद बनाकर उनका फीडबैक प्राप्त करते रहें। विशेष रुप से प्रवासी लोगों के बारे में समस्त जानकारी एकत्र की जाए ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।
उन्होंने गेहूं खरीद के दौरान मास्क लगाने, 02 गज की दूरी बनाए रखने तथा वहां पर हाथ धोने एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी स्थान पर 05 से अधिक लोग एकत्र न हो। कोई भी आयोजन, समारोह, कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित न किया जाए। मंदिरों में भी एक बार में 05 से अधिक लोग दर्शन के लिए न जाएं। रोडवेज की बसों में सीट का 50 प्रतिशत यात्री बैठे तथा बसों के नियमित सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रखी जाए।