बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में डीएम आशुतोष निरंजन ने किया सघन मिशन इन्द्र धनुष का शुभारम्भ।सदर तहसील के घरसोहिया गांव में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।जिन को अभी तक टीका नहीं लगाया गया था उन बच्चों को लगया गया टीका।
डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि यह सघन इन्द्र धनुष मिशन चल रहा है| इस अभियान में उन बच्चों पर फोकस रहता है जो टीकाकरण में छूट जाते हैं| टीकाकरण में छूटे बच्चों की लिस्ट बनाई जाती है और इस अभियान के तहत उन का टीकाकरण किया जाता है|
उन्होने कहा की ये सही बात है की जागरूकता की कमी है, साथ ही साथ लोगों में अज्ञानता की भी कमी है| कई ऐसे मां-बाप, दादा-दादी है जो अपनी अज्ञानता की वजह से अपने बच्चों को एक अच्छी चीज से वंचित रख रहे हैं
डीएम ने सीएमओ की पूरी टीम को निर्देश दिया गया है की ऐसी फैमली से वन-टू-वन मिलें| क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों से भी मिलें जो उन को कन्वेंस कर सकें|जिससे इस अभियान में कोई बच्चा छूटने न पाए|