Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने की मतदाता जागरूकता के प्रसार के लिए अपील

  • by: news desk
  • 25 January, 2021
बस्ती: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने की मतदाता जागरूकता के प्रसार के लिए अपील

बस्ती: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता के प्रसार के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी से अपील किया है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है। उनके द्वारा चयनित जनप्रतिनिधि लोक कल्याण के कार्य करते है। वे स्टेडियम में इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि 25.01.1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुयी थी। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र का ई-वर्जन जारी कर दिया गया है। आयोग द्वारा हैलो वोटर एफएम रेडियों जिसके द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता फैलायी जाती है। 



उन्होने कहा कि इस वर्ष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में हमारे जिले का जेण्डर रेसियों बड़ा है। इस अवसर पर उन्होने नये मतदाता मनोज कुमार, यमुना प्रसाद, चन्दन, रिंकू चौधरी, गंगा प्रजापति, अर्पित कुमार को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया। साथ ही पुनरीक्षण कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान के लिए बीएलओ सीता चौधरी, अंजली सिंह, किरन सिंह, कौशिल्या देवी, आरपी शास्त्री, सुशीला सिंह, अनूप सिंह को प्रसस्ति पत्र प्रदान किया। उन्होने वहाॅ उपस्थित सभी लोगों को मतदाता जागरूकता का शपथ दिलाया तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज एंव बेगम खैर इण्टर कालेज की छात्राओं को मतदाता जागरूकता के लिए नाटक प्रस्तुति हेतु स्मृति चिन्ह प्रदान किया। 




जिलाधिकारी ने राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण में हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। इस रैली में राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय कन्या इण्टर कालेज, खैर इण्स्ट्रिएल इण्टर कालेज, बेगम खैर कन्या इण्टर कालेज, श्रीकृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज, श्रीमती कृष्णाकुमारी पाण्डेय गल्र्स इण्टर कालेज, सावित्री विहार इण्टर कालेज, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, यूनिक सांइस एकेडमी, शिवहर्ष उपाध्याय किसान इण्टर कालेज, एएसएचएस एण्ड जीआरएस इण्टर कालेज, सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज तथा श्री श्याम बहादुर आर्य इण्टर कालेज के छात्र-छात्राए ने भाग लिया। 



अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस अवसर पर एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर राजेश सिंह, तहसीलदार पवन जायसवाल, डीआईओएस डीएस यादव, प्रधानाचार्या नीलम सिंह, निलोफर उस्मानी, आशीष श्रीवास्तव, अध्यापकगण, छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन