बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिलें में जिला आडिटोरियम में होगा बस्ती मोहत्सव। 3 दिवसीय होगा बस्ती महोत्सव। सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।19, 20, 21 फरवरी को होगा बस्ती मोहत्सव।
सांसद हरीश द्विवेदी कराएंगे बस्ती मोहत्सव। कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन ने मोहत्सव कराने से कर दिया था मना। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा,''महोत्सव होने की परम्परा न टूटने पाए इसलिए छोटे पैमाने पर बस्ती आडिटोरियम में होगा बस्ती मोहत्सव|
रिपोर्ट-विवेक गुप्ता