Time:
Login Register

बस्ती: विकास भवन के पास सरकारी आवास अलॉटमेंट को खाली करवा रहा जिला प्रशासन, पूर्व मत्री ने सत्ता पक्ष के दबाव में खाली कराने का लगाया आरोप

By tvlnews February 26, 2021 0 Views
बस्ती: विकास भवन के पास सरकारी आवास अलॉटमेंट को खाली करवा रहा जिला प्रशासन, पूर्व मत्री ने सत्ता पक्ष के दबाव में खाली कराने का लगाया आरोप

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में  विकास भवन के पास सरकारी आवास अलॉटमेंट को खाली करवा रहा जिला प्रशासन| पूर्व मंत्री लालमणि निषाद व पूर्व मत्री रामकरन आर्य के बेटे विजय विक्रम आर्य ने जिला प्रशासन पर लगाए आरोप| लालमणि निषाद ने कहा कि,''सत्ता पक्ष के दबाव में आवासों को कराया जा रहा खाली| 



लगभग दर्जन भर आवासों को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया था नोटिस| बीजेपी विधायक दयाराम चौधरी व ओम पांडेय सहित के दुबारा आवंटन पर उठ रहे सवाल सभी आवंटन धारियों ने रीएलॉटमेंट में किया था आवेदन| कैमरे पर कुछ भी जानकरी देने के बजाय भागते नजर आए जिला पंचायत अधिकारी विकास मिश्रा।






रिपोर्ट-विवेक गुप्ता

Share:

You May Also Like