लालगंज/बस्ती: दिव्यांग युवक का हाईबोल्टेज ड्रामा, पानी की टंकी पर चढ कर युवक लालगंज चौकी इंचार्ज को हटाने का कर रहा मांग...। न्याय नहीं मिलने पर पानी की टंकी से कूदकर जान देने (आत्महत्या करने) की चेतावनी...।
लालगंज चौकी इंचार्ज का अमानवीय चेहरा आया था सामने, क्षुब्ध होकर दिव्यांग युवक चढा पानी की टंकी पर...।
दिव्यांग युवक का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उसके साथ मारपीट और बदसलूकी की है।
चौकी इंचार्ज के द्वारा मारपीट और अभद्रता का दिव्यांग ने वीडियो बनाकर सोशलमीडिया पर किया था वायरल.।
दिव्यांग युवक ने एसपी बस्ती से चौकी इंचार्ज की थी शिकायत न्याय न मिलने पर दिव्यांग युवक पानी की टंकी पर चढा.।
लालगंज पुल के बगल बनी पानी की टंकी पर चढ कर दिव्यांग कर रहा घन्टों से हाईबोल्टेज ड्रामा।
दिव्यांग युवक ने रास्ते में कबाड़ रखने का किया था विरोध,जिस पर चौकी इंचार्ज ने दिव्यांग युवक को पीटने का लग रहा है आरोप...
रास्ते से कबाड़ हटवाने की बजाए पीड़ित को पुलिस कर रही प्रताड़ित।
दिव्यांग पीड़ित युवक का आरोप कबाड़ी के प्रभाव में पुलिस कर रही प्रताड़ित।
लालगंज थाना क्षेत्र के चौबाह गांव का पूरा मामला,.....लालगंज पुल के बगल पानी की टंकी पर चढा..
दिव्यांग युवक को पुलिस व ग्रामीण समझने मे जुटे....।
रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी