Time:
Login Register

बस्ती के गौर में दोनों पैरों से विकलांग की हत्या का खुलासा: दुकान से चोरी करने पर बेटे ने पीटा, तो आरोपी ने बदला लेने के लिए कुदाल से गर्दन काटकर पिता को मार डाला

By tvlnews August 4, 2022
बस्ती के गौर में दोनों पैरों से विकलांग की हत्या का खुलासा: दुकान से चोरी करने पर बेटे ने पीटा, तो आरोपी ने बदला लेने के लिए कुदाल से गर्दन काटकर पिता को मार डाला

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्रान्तर्गत बढ़नी गांव निवासी 45 वर्षीय राम चन्‍द्र कन्‍नौजिया की हत्‍या का पुलिस ने खुलासा किया है।45 वर्षीय राम चन्‍द्र कन्‍नौजिया दोनों पैरों से विकलांग अण्डा व चना विक्रेता की धारदार हथियार से हुई हत्या का खुलासा करते हुए गौर पुलिस, SOG टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया | आरोपी शख्स की निशानदेही पर हत्‍या में प्रयुक्‍त कुदाल और रक्त रंजीत कपड़ा (अभियुक्त का) बरामद किया है।



पुलिस के मुताबिक,'राम चन्‍द्र कन्‍नौजिया की हत्‍या गांव के ही निवासी राम सुरेश वर्मा ने की थी|  राम चन्‍द्र की दुकान से सिलेंडर और भगोना चोरी करते हुए राम सुरेश को मृतक के पुत्र और उसके साथी ने पकड़कर उसे मारा पीटा था|  इसी से आहत होकर राम सुरेश वर्मा ने बदला लेने के लिए 45 वर्षीय राम चन्‍द्र की हत्‍या कर दी|



बात दें कि, थाना गौर क्षेत्रान्तर्गत बढ़नी गांव निवासी दोनों पैरों से विकलांग रामचंद्र कन्‍नौजिया गांव के चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान के पास अण्डा व चना (चखना) की दुकान करता था। सोमवार (01 अगस्त, 2022) की रात में शख्स ने राम चन्‍द्र की हत्‍या कर दी थी। हत्‍या की सूचना के बाद मौके पर बस्ती पुलिस अधीक्षक समेत उच्‍चाधिकारी, फोरेंसिक टीम पहुंचे| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई थी।



पुलिस के मुताबिक,' रामचंद्र की हत्‍या मामले में पुलिस को गांव के ही निवासी राम सुरेश की संलिप्‍तता का सुराग मिला। इसके बाद राम सुरेश को 

आज गुरुवार को अईलाकला तिराहा के पास से हिरासत में लिया गया|  कड़ाई से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। 



 पुलिस ने बताया,"आरोपी राम सुरेश नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए छोटी-छोटी चोरियां करता था। घटना की रात आरोपी ने अण्डा व चना विक्रेता की दुकान से सिलेंडर और भगोना चोरी कर लिया। जिस पर भागते समय मृतक के पुत्र गोरे उर्फ शिवम ने पकड़ लिया|  और शिवम और उसके साथियों ने पकड़कर उसे मारा पीटा था। वह शिवम से इसका बदला लेना चाहता था। शिवम भी रात में दुकान पर ही सोता था, लेकिन उस दिन वह दूसरी जगह सो गया था। उसी रात वह दुकान पर गया लेकिन उसे न पाकर आवेश में उसने उसके पिता की हत्‍या कर दी|




You May Also Like