Time:
Login Register

बस्ती: पुण्यतिथि पर याद किये गये उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम, देश को आजादी दिलाने, सृजन में रहा महत्वपूर्ण योगदान- कांग्रेस जिलाध्यक्ष

By tvlnews July 6, 2021
बस्ती:  पुण्यतिथि पर याद किये गये उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम,  देश को आजादी दिलाने, सृजन में रहा महत्वपूर्ण योगदान- कांग्रेस जिलाध्यक्ष

बस्ती:   स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम (Babu Jagjivan Ram) की 6 जुलाई यानी आज 35वीं पुण्य तिथि मनाई जा रही है| अपनों में बाबूजी के नाम से लोकप्रिय उप प्रधानमंत्री स्व. जगजीवन राम को उनके 35 वीं पुण्य तिथि पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर सादगी से याद किया गया। 



अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार आर्य के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के साथ  देश को आजाद कराने में योगदान देने वाले जगजीवन राम कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। उन्होने आजादी के आन्दोलन और विभिन्न पदों से होेते हुये उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की जो सेवा किया उसके लिये उन्हें सदैव याद किया जायेगा।




कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमशंकर द्विवेदी, प्रवक्ता मो. रफीक, शकुन्तला देवी आदि ने बाबू जगजीवन राम को नमन् करते हुये कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजनीति की मुख्यधारा में प्रवेश कर उन्होने दलितों, गरीबों, वंचित भारतवासियों को उनका अधिकार दिलाने के लिये सदैव संघर्ष किया और पदों पर रहते हुये सामाजिक समरसता के लिये अपना योगदान दिया, देश उन्हें सदैव याद रखेगा। 



अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष बृृजेश कुमार आर्य ने कहा कि समय आ गया है जब कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता बाबूजी के संघर्षो से संकल्प लेकर आगे बढे जिससे साम्प्रदायिक, झूठ बोलने वाली राजनीतिक ताकतों को मुंहतोड़ जबाब दिया जा सके।




बाबू जगजीवन राम के पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन शुक्ल, दुर्गेश त्रिपाठी, गुड्डू सोनकर, सर्वेश शुक्ल, अभय भारती, संजय कुमार ‘मुकेश’, संजय, बृृजेश कुमार, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, अंकित कुमार के साथ ही कांग्रेस के अनेक कार्यकताओं ने उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर उनके योगदान पर प्रकाश डाला।






You May Also Like