Time:
Login Register

Basti News: सीसीटीवी की निगरानी में होगी डीएलएड परीक्षाएं, सात परीक्षा केंद्रों पर 3899 प्रशिक्षु देंगे परीक्षा

By tvlnews August 7, 2024 0 Views
Basti News: सीसीटीवी की निगरानी में होगी डीएलएड परीक्षाएं, सात परीक्षा केंद्रों पर 3899 प्रशिक्षु देंगे परीक्षा

सीसीटीवी की निगरानी में होंगी डीएलएड परीक्षाएं

कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

सात परीक्षा केन्द्रों पर 3899 प्रशिक्षु आठ अगस्त से देंगे परीक्षा



बस्ती: डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 अगस्त से सात परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेंगी जिसमें कुल 3899 प्रशिक्षु शामिल होंगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी जिसकी मॉनिटरिंग जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से की जाएगी। 



मंगलवार को यह जानकारी देते हुए डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह नकल विहीन व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश देते हुए केंद्र व्यवस्थापकों को सारी तैयारी पूरी करने को कहा गया है। 8, 9 और 10 अगस्त को प्रथम सेमेस्टर तथा 12 ,13 और 14 अगस्त को तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाएगी। प्रथम सेमेस्टर में 2580 तथा तृतीय सेमेस्टर में 1319 कुल 3899 प्रशिक्षु परीक्षा देंगे। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए इसके चलते बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जा रही है। 



डीआईओएस कार्यालय से इसकी निगरानी के लिए डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल द्वारा कार्मिकों की नियुक्ति भी की गई है। अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान द्वारा आदेश जारी कर सचल दल के लिए टीमों का गठन किया गया है तथा सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तनाती भी की गई है। 



सचल दल में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार, प्रवक्ता मारुत नंदन सिंह, सीता गुप्ता और शीला वर्मा को रखा गया है। जबकि स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, खैर इंटर कॉलेज में वेद प्रकाश पाण्डेय, बेगम खैर इंटर कॉलेज में दिलीप कुमार श्रीवास्तव, एएसएचएस एण्ड जीआरएस इंटर कॉलेज में हरीश कुमार त्रिपाठी, श्री कृष्ण पाण्डेय इंटर कॉलेज में महेंद्र यादव, हंसराज लाल इंटर कॉलेज गनेशपुर में संतोष कुमार श्रीवास्तव, शिवहर्ष किसान इंटर कॉलेज में सुनील कुमार यादव की तैनाती की गई है।



रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी


Share:

You May Also Like