Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: मनोरमा नदी में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

  • by: news desk
  • 24 September, 2022
बस्ती: मनोरमा नदी में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका,  जांच में जुटी पुलिस

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना परसरामपुर क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। थाना परसरामपुर क्षेत्र के कोहराए बाजार के पास मनोरमा नदी में तैरता हुआ युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या कर शव को मनोरमा नदी में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।



जिले के परसुरामपुर थाना क्षेत्र के तिरूखा निवासी दयाराम यादव (35) का शव कोहराएं बाजार (प्रेम नगर) के पास मनोरमा नदी में उतराता हुआ पाया गया| युवक का शव उतराता हुआ देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मनोरमा नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मृतक दयाराम यादव की पत्‍नी सरोज ने अपने पति की हत्‍या की आशंका जताया है।



मृतक की पत्‍नी की तहरीर पर 4 लोगों के विरुद्ध हत्‍या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहरीर के मुताबिक सरोज ने कहा, 'पति दयाराम यादव शुक्रवार शाम साइकिल से प्रेमनगर बाजार जाने के लिए निकले थे। आरोप लगाया कि गांव के ही संतोष कुमार, गोपाल, रामजनक, निन्‍नू ने मिलकर उसके पति की हत्‍या कर शव को मनोरमा नदी में फेंक दिया।



सरोज ने बताया कि चारों आरोपियों ने उसके पति को मारा पीटा। इस बात की जानकारी उसके पति ने फोन पर दी थी। इसकी सूचना उसने डायल 112 पर काल कर पुलिस को दी थी। पुलिस प्रेमनगर बाजार तक गई, लेकिन छानबीन के बाद पता न चलने पर लौट आई। दूसरे दिन उसके पति का कोहराएं पुल के पास मनोरमा नदी में लाश उतराती मिली|



बस्ती पुलिस ने बताया कि,'' थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि, मृतक की पत्‍नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। इस मामले में डीआईजी रेंज बस्ती ने बस्ती पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन