Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में दबंगों का कहर: गरीब परिवार को जमकर पीटा, फिर जला दिया आशियाना, मामला दर्ज

  • by: news desk
  • 16 October, 2021
बस्ती में दबंगों का कहर: गरीब परिवार को जमकर पीटा, फिर जला दिया आशियाना, मामला दर्ज

दबंगों ने गरीब परिवार की जमकर की

● दबंगों ने गरीब की झोपड़ी में लगाई 

● दबंगों ने फूंका घर, सारा सामान जलकर हुआ खाक




बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दबंगों का कहर देखने को मिला है| बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में दबंगों ने गरीब की झोपड़ी में लगाई आग|  कलवारी थाना क्षेत्र के खेमऊपुर गांव में जमीनी विवाद में दबंगों ने एक गरीब परिवार को जमकर पीटा और उसके घर को आग के हवाले कर दिया|पुलिस ने 8 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं|



थाना कलवारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेमऊपुर में हुई मार-पीट व झोपड़ी में लगी आग के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि ,''14 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनके परिजनों के साथ मारपीट की गई और उनके घर के बाहर स्थित झोपड़ी में आगजनी की गई। सूचना पर थाना अध्यक्ष कलवारी एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी द्वारा मौके का निरीक्षण कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है| 



जानकारी के मुताबिक,''जमीनी विवाद में खेमऊपुर गांव के निवासी संतराम और उनके परिवार वालों को गांव के ही दबंगों ने लाठी-डंडा से जमकर पीटा| दबंग इतने पर ही नहीं रुके.. गरीब के छप्पर के मकान को आग के हवाले कर दिया| देखते-ही देखते घर धू-धू कर जलने लगा| घर में रखा सामान, अनाज सब जलकर राख हो गया| आगजनी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग बुझाई|



पीड़ित परिवार की तहरीर पर गांव के दबंगों दीपांशु दुबे, शैलेन्द्र पांडेय, विवेकानंद पांडेय, श्रद्धानंद, मनोज यादव, संजय चौधरी समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 436 के तहत मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस ने बताया कि पीड़ित संतराम की तरफ से सूचना दी गई कि दबंगों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की गई है और उनके घर में आगजनी की गई| सूचना पर मौके का निरीक्षण कर लिया गया है| पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है| अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन