Time:
Login Register

बस्ती: मुंबई से आई ट्रेन से उतरे यात्रियों की कराई गई कोविड जांच, DM ने लोगों से की कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

By tvlnews March 13, 2021 0 Views
बस्ती: मुंबई से आई ट्रेन से उतरे यात्रियों की कराई गई कोविड जांच, DM ने लोगों से की कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

बस्ती: जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर मुंबई से गोरखपुर जा रही 02542 एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन से बस्ती मे?? उतरे यात्रियों की कोविड जांच कराई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, एसडीएम सदर आशाराम वर्मा तथा स्वास्थ्य,राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी तैनात रहे। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के बढ़ते हुए केस के मद्देनजर आवश्यक सावधानी बरतते हुए मुंबई से आने वाले यात्रियों के कोविड-19 की जांच कराई जा रही है। इस संबंध में मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने भी सभी अधिकारियों को आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।




 ट्रेन से उतरे हुए यात्रियों की एंटीजन जांच कराई जा रही है। कोविड-19 के लक्षण वाले जैसे बुखार, खांसी ,सर्दी जुकाम या अन्य लक्षण पाए जाने पर उनकी आरटी-पीसीआर जांच भी कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि बाम्बे, दिल्ली से आने वाली प्रत्येक ट्रेन के यात्रियों की जांच कराई जाएगी। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। कोविड-19 के बढ़ते हुए केसेस को देखकर आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता बरती जा रही है।




उन्होंने लोगों से अपील किया है कि वे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन  करें। मास्क नियमित रूप से लगाएं तथा दो गज की दूरी बनाए रखें। व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें। किसी प्रकार का लक्षण दिखाई देने पर तत्काल इसकी जांच कराएं।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० फखरेयार हुसैन ने बताया कि लगभग 500 यात्रियों की कोविड-19 की जांच कराई गई है।




Share:

You May Also Like