Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Basti News: बाढ़ राहत शिविरों में व्यवस्था नाकाफी, बाढ़ प्रभावित परिवारों के सुरक्षा व पुनर्वास की मांग; कांगेस ने सौंपा ज्ञापन

  • by: news desk
  • 24 August, 2024
Basti News: बाढ़ राहत शिविरों में व्यवस्था नाकाफी, बाढ़ प्रभावित परिवारों के सुरक्षा व पुनर्वास की मांग; कांगेस ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती: कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के निर्देश पर पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल (जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव अनिल कुमार भारती के नेतृत्व में) ने बाढ़ प्रभावित इलाकों (बैड़ारी एहतमाली, मइपुर मदरहवा, महुआपार कला) का दौरा कर नुकसान और वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया। सज्ञान में आया है कि तमाम लोग बाढ़ से हुई कटान के चलते बेघर हो गये हैं, उनके मकान नदी की जलधारा में समां गये।


उन्होने बाढ़ राहत शिविरों में शरण लिया है। आम जनता के साथ पशु भी बेहाल हैं। कई परिवारों के सामने भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है। हालांकि शिविरों में कम्यूनिटी किचन सक्रिय है लेकिन इंतजाम पर्याप्त नही है। 


जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सत्बोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी (प्रशिक्षु) सुनिष्ठा सिंह को सौंपकर बाढ़ प्रभावित परिवारों की सुरक्षा व पुनर्वास की मांग किया है। सौंपे गये ज्ञापन में बाढ़ प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का प्रबंध किये जाने, राहत शिविरों में भोजन, शयन व अन्य प्रबंध सुनिश्चित किये जाने, बाढ़ प्रभावित परिवारों की क्षति का मूल्यांकन कर उन्हे शासन से क्षतिपूर्ति दिलाये जाने तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में परिवारो की सुरक्षा का प्रबंध किये जाने की मागें शामिल हैं। 


ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूराम सिंह एडवोकेट, अवधेश सिंह, अशोक श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद मिश्र तथा डीएन शास्त्री आदि उपस्थित थे।




रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन