Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

CM योगी ने बस्ती जिले के 35,313 प्रवासी श्रमिको के खाते में भेजा 1000 रूपये, कहा-सरकार हर सम्भव सहायता के लिए तैयार है

  • by: news desk
  • 24 July, 2020
CM योगी ने बस्ती जिले के 35,313 प्रवासी श्रमिको के खाते में भेजा 1000 रूपये, कहा-सरकार हर सम्भव सहायता के लिए तैयार है

बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के प्रवासी श्रमिको के खाते में भेजी सहायता धनराशि। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के 35313 प्रवासी श्रमिको के खाते में 1000 रूपये की धनराशि कोविड-19 के दौरान आर्थिक सहायता के रूप में लखनऊ से बटन दबाकर वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से भेजा है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार बाहर से आने वाले सभी कामगारों के तकलीफो से वाकिफ है तथा उनको हर सम्भव सहायता के लिए तैयार है। 




उन्होने कहा कि सभी प्रवासी कामगारों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान राज्य के आने के समय खाद्यान किट दिया गया था। साथ ही 1000 रूपये की आर्थिक सहायता उनके खातो में भेजी गयी थी। पुनः दूसरी किस्त के रूप में 1000 रूपये की धनराशि उनके खातों में भेजी जा रही है। 




 उन्होने कहा कि सभी प्रवासी कामगारों को उनके निवास स्थान के आस-पास ही रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा हैै। इसके अलावा उन्होने अपना रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। कोरोना वायरस से बचाने के लिए उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा हे। उन्होने कहा कि प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला तथा ब्लाक स्तर पर हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है। 





इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि द्वितीय किस्त के रूप में आज 35313 प्रवासी कामगारों को 1000 रूपये की धनराशि उनके खातों में मुख्यमंत्री जी द्वारा भेजी गयी है। इसके पूर्व लगभग 19 हजार प्रवासी कामगारों के खातों में 1000 रूपये की धनराशि भेजी जा चुकी है। वीडियों कान्फे्रन्सिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, अपर उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह तथा लाभ पाने वाले कुछ प्रवासी कामगार उपस्थित रहें।






रिपोर्ट-विवेक गुप्ता



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन