Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में कोविड कमांड सेंटर के निरीक्षण के बाद बोले CM योगी- कोविड की थर्ड वेव दो प्रकार से होगी चुनौतीपूर्ण, बच्चों पर खतरनाक असर हो सकता है और दूसरा...

  • by: news desk
  • 27 May, 2021
बस्ती में कोविड कमांड सेंटर के निरीक्षण के बाद बोले CM योगी- कोविड की थर्ड वेव दो प्रकार से होगी चुनौतीपूर्ण, बच्चों पर खतरनाक असर हो सकता है और दूसरा...

बस्ती: सिद्धार्थनगर के बाद बस्ती पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया| मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कोरोना को लेकर बात की और ज़िले के अधिकारियों के साथ बैठक भी की| 'उन्होंने कहा, हमारे लिए थर्ड वेव दो प्रकार से चुनौतीपूर्ण होगी। पहला, बच्चों की दृष्टि से कोविड संक्रमण खतरनाक हो सकता है। दूसरा, इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू व अन्य बीमारियों की दृष्टि से पूर्वी उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और बस्ती कमिश्नरी काफी संवेदनशील है| थर्ड वेव के साथ-साथ इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पूरी टीम प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है|




बैठक के बाद बस्ती में प्रेसवार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,''प्रदेश में हमने प्रारंभ से ही 'ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट' के फॉर्मूले को अंगीकार करते हुए एग्रेसिव कैंपेन चलाया है। इसका परिणाम है कि प्रदेश में अब तक 4.80 करोड़ कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं।  कोविड टेस्ट की यह संख्या देश में सर्वाधिक है|




मुख्यमंत्री ने कहा,''आज हमारे पास 80,000 से अधिक ICU और आइसोलेशन के बेड्स हैं। प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 3.50 लाख कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं| दूसरी लहर में हमारे सामने तमाम चुनौतियां थीं। अचानक मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ी। हर जनपद ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर हो, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक जनपद में केन्द्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है|



उन्होंने कहा,,प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या सर्वाधिक 3.10 लाख तक गई थी, जो आज घटकर सिर्फ 58,000 रह गई है। 24 अप्रैल को 38,000 से अधिक पॉजिटिव केस आए थे। बीते 24 घंटों में कोविड के सिर्फ 3,200 पॉजिटिव केस आए हैं| हमने कोविड प्रबंधन से पॉजिटिविटी दर कम की है। साथ ही, रिकवरी रेट 95 फीसदी से अधिक है|





उन्होंने कहा,''प्रदेश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है।  वैक्सीनेशन कार्यक्रम हम सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं। 01 जून से सभी 75 जनपदों में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के युवाओं को वैक्सीन देने के अभियान को विस्तार दिया जाएगा|इसमें हमने प्राथमिकताएं भी तय की हैं। 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों हेतु 'अभिभावक स्पेशल' बूथ बनाए जाएंगे। न्यायिक अधिकारियों व मीडियाकर्मियों के लिए अलग से बूथ की व्यवस्था की जा रही है|





इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान माड्युलर ओटी वैक्सीनेशन सेण्टर में पहुॅचकर जायजा लिया। वहाॅ प्रमुख अधीक्षक डाॅ0 आलोक कुमार ने वहाॅ की गयी व्यवस्था के बारे में जानकारी दिया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि रजिस्ट्रेशन कराने पर ही टीकाकरण कराया जाय।  वहाॅ भर्ती मरीज सुयश शुक्ल का हाल-चाल लिया। ओपेक चिकित्सालय कैली में 50 बेड के पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि सम्भावना है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे अधिक प्रभावित होंगे इसलिए अभी से तैयारी पूरी रखे। बच्चों के डाक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती करें।



मुख्यमंत्री ने ओपेक कैली अस्पताल में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया तथा वहाॅ पे उपस्थित लोगों से बात-चीत भी किया। उन्होने कहा कि वे समय से दूसरा डोज भी लगवा ले। उन्होने कहा कि दोनो टीके पूरी तरह सुरक्षित है तथा इसका कोई साइड इफेक्ट भी नही है। उन्होने कहा कि अपने आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को प्रेरित करके सभी का टीकाकरण कराये। 



उन्होने कृष्णा भगौती गाॅव में स्थित प्राथमिक विद्यालय भैसहिया में मौजूद निगरानी समिति की आशाओ से बात-चीत किया। उन्होने निर्देश दिया कि निगरानी समितिया प्रत्येक दिन सुबह-शाम कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की निगरानी करें। उनके बुखार तथा पल्स पर विशेष ध्यान दें। दवाओं की किट समय से सभी व्यक्तियों को उपलब्ध करा दें। घर में आईसोलेशन के नियमों का कडाई से पालन करें, जिससे की अन्य लोग कोरोना से सुरक्षित रह सके। 



आशाओ ने बताया कि ग्राम प्रधान, आगनबाड़ी कार्यकत्री तथा लेखपाल का सहयोग मिल रहा है। आपसी समन्वय से निगरानी समिति द्वारा कोरोना के सम्भावित मरीजो की जाॅच हेतु सूची बनाई जा रही है। इसके आधार पर लोगों से सम्पर्क कर जाॅच कराया जा रहा है। गाॅव के लोगों को टीका लगवाने के लिए तथा घर के आस-पास साफ-सफाई के लिए






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन