Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: 'मैं सरेंडर करना चाहता हूं, मुझे गोली मत मारो साहब',....छावनी गोलीकांड के 25 हजार के इनामिया मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

  • by: news desk
  • 05 June, 2022
बस्ती:  'मैं सरेंडर करना चाहता हूं, मुझे गोली मत मारो साहब',....छावनी गोलीकांड के 25 हजार के इनामिया मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में छावनी थाना क्षेत्र के धीरौली बाबू पेट्रोल पंप के पास 31 मई, 2022 की शाम को हुई गोली कान्ड के 25,000 रुपये के इनामिया मुख्य आरोपी/अपराधी ने आज (05 जून, 2022 को) एनकाउंटर के डर से आत्मसमर्पण कर दिया|



पुलिस ने बताया, 31 मई 2022 को थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोल पम्प के पास हुए गोली कान्ड के सम्बन्ध में थाना छावनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 | 156/2022 धारा 307/506/120B IPC से सम्बन्धित इनामिया मुख्य अपराधी विशाल दुबे उर्फ मोहन दुबे पुत्र कृष्ण कुमार दुबे निवासी ग्राम माझिलगाँव थाना छावनी द्वारा पुलिस के दबाव में न्यायालय बस्ती गेट पर खड़ा होकर हाथ में तख्ती लिए हुए कि " मैं विशाल दुबे सरेंडर करना चाहता हूं, मुझे गोली मत मारो साहब" पुलिस को सरेण्डर किया, जिसको गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशान देही पर दिनांक-31.05.2022 को गोली काण्ड में प्रयुक्त हुए पिस्टल .32 बोर को बरामद किया गया। 



पुलिस ने बताया,;;बरामदगी के आधार पर थाना छावनी पर मुख्य अपराधी विशाल दुबे उर्फ मोहन दुबे के विरुद्ध मु0अ0सं0 164/2022 धारा 3/25, 5/27 Arms Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायलय बस्ती रवाना किया गया। 



पूछताछ करने पर विशाल दूबे द्वारा बताया गया कि राजेश वर्मा का संतोष दूबे से जमीन को लेकर विवाद हुआ था और राजेश वर्मा पुरानी बात को लेकर दिनांक-30.05.2022 को विवाद किये थे इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए हम लोग योजना बनाकर आशुतोष दूबे को बुलाये थे और अण्डर पास के पास छावनी पेट्रोल पम्प के सामने जब राजेश वर्मा, प्रदीप वर्मा और दिलीप दूबे कार से जा रहे थे तब मैं अपने सहयोगी आशुतोष दूबे के साथ बाईक से जाकर अपने पिस्टल से फायर कर दिया था जिसमें राजेश वर्मा और प्रदीप वर्मा को गोली लग गयी थी जिससे वे लोग छटपटाने लगे तो हम लोग वहाँ से भाग लिये थे । मैं पिस्टल को यशकिर्ति ढाबे के पश्चिम की तरफ एक जगह पर छिपा दिया था।


https://www.thevirallines.net/basti-news-uttar-pradesh-bike-riding-miscreants-shot-two-people-in-the-car-lucknow-ref-in-critical-condition 


बता दें कि,, 31 मई 2022 को शाम 6 बजे बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार लोगों को गोली मार दी थी| विक्रमजोत की तरफ से छावनी क्षेत्र के ही माझिलगांव निवासी राजेश वर्मा (40) पुत्र कृष्णा वर्मा अपने दो साथियों- पूर्व प्रधान दिलीप दूबे पुत्र रवींद्रनाथ दूबे , प्रदीप वर्मा (26) पुत्र माता प्रसाद वर्मा के साथ कार से विक्रमजोत की तरफ से आ रहे थे, इस बीच छावनी तिराहे के पास दो बाइक सवारों ने कार को ओवरटेक कर असलहे से कार सवार लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे दो लोगों को गोली लगी है|  



राजेश वर्मा के सीने पर व बाएं हाथ में गोली लगी है। जबकि प्रदीप वर्मा की कोहनी में गोली लगी है। पूर्व प्रधान दिलीप दूबे बाल-बाल बच गए थे।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची| दोनों घायलों को जिला अस्पताल में किया भर्ती कराया गया, यहां राजेश वर्मा की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन