Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी: कल बस्ती आएंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

  • by: news desk
  • 06 December, 2021
यूपी: कल बस्ती आएंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

लखनऊ: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सात दिसंबर मंगलवार को यूपी के बस्ती जिले में आएंगे। बस्ती जिले के भानपुर के बैड़वा में आएंगे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल।12 बजे बैड़वा समय माता मंदिर के पास सीएम का हेलिकॉप्टर होगा लैंड। 'किसान न्याय सम्मेलन को सम्बोधित करेगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।




रविवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया था कि पार्टी किसान हितों के सवाल पर लगातार संघर्ष कर रही है। किसानों के हर मुद्दे पर हम किसानों के साथ है। अन्नदाताओं को उनका अधिकार मिले, गन्ने की उचित कीमत, त्वरित खरीदारी, भुगतान की व्यवस्था हो, धान, गेहूं क्रय केन्द्रों से किसानों का अनाज प्राथमिकता से खरीदा जाय,ऐसे अनेक बिदुओं को लेकर पार्टी किसानों के बीच लगातार सक्रिय है।



वर्मा ने  बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चौधरी भूपेश बघेल ने अपने राज्य के किसानों के लिये अनेक व्यवहारिक कदम उठाये हैं,ऐसे में यह किसान सम्मेलन स्वयं में किसानों को वैचारिक दृष्टि से और समृद्ध बनायेगा। 



वर्मा ने बताया कि सम्मेलन की सफलता के लिये पार्टी पदाधिकारियों में दायित्वों का वितरण कर दिया गया है।




कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जयकरण वर्मा ने बताया कि किसान सम्मेलन से पार्टी को मजबूती मिलेगी और स्पष्ट संदेश जायेगा कि कांग्रेस किसानों के साथ है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चौधरी भूपेश बघेल ने जमीनी स्तर पर अपने राज्य में किसानों के उत्थान के लिये अनेक प्रभावी कदम उठाएं हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव कर्मराज यादव, पूर्व विधायक अंबिका सिंह, रामजियावन, बसंत चौधरी, प्रशांत पांडेय जुबेर शेख मौजूद रहे। कांग्रेस सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं में भरा जोश...



कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने उत्तर प्रदेश को जाति, सम्प्रदाय, धर्म की राजनीति से मुक्ति दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए संगठन की मजबूती के लिए सक्रिय होने की अपील की।प्रदेश महासचिव जयकरन वर्मा व प्रदेश सचिव कर्मराज यादव ने कहा कि जिस तेजी के साथ लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं इससे स्पष्ट है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जन सहयोग से निर्णायक जीत के लिए चुनाव मैंदान में उतरेगी।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन