Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना: मवेशियों से परेशान किसान, फसल बचाना मुश्किल , मंहगाई बढ़ाकर परेशान कर रही बीजेपी

  • by: news desk
  • 07 December, 2021
बस्ती में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना: मवेशियों से परेशान किसान, फसल बचाना मुश्किल , मंहगाई बढ़ाकर परेशान कर रही बीजेपी

बस्ती: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती बस्ती जिले के भानपुर में रैली को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा,' भाजपा सरकार ने कुछ राज्यों में उपचुनाव हारने के बाद डीजल की कीमत में कटौती की। बघेल ने संबोधित करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराएं, डीजल की कीमत में और कमी आएगी। 



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट में लिखा,''आज उत्तर प्रदेश की बस्ती में आयोजित किसान रैली को संबोधित किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसान हित में किये जा रहे कार्यों को किसान साथियों के समक्ष रखा। जानकर खुशी हुई कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना उत्तर प्रदेश के लोग भी चाह रहे हैं। 




छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बस्ती जिले की भानपुर तहसील के रुधौली विधानसभा क्षेत्र में बैरवा मंदिर के पास कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा के चुनाव हारने के बाद डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई, उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराएं, डीजल की कीमत में और कमी आयेगी।



बघेल ने बस्ती में किसानों से कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में जब 60 रूपये में डीजल तथा 400 रूपये में गैस सिलेंडर मिल रहा था तो भाजपा तथा स्मृति ईरानी सदन से सड़क तक विरोध कर रहे थे जबकि आज तो डीजल-पेट्रोल शतक पार कर गया है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में जैसे ही मैं सरकार में आया, हजारों किसानों का सैकड़ों करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर दिया गया। 2500 रूपये प्रति क्विंटल में धान/गेहूं किसानों से खरीदा गया। यह कांग्रेस है जो कहती है वही करती है। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गाय को गुड़ खिलाकर फोटो छपवा रहे हैं जबकि योगीराज में मवेशी सड़कों और खेतों में रहते हैं। किसानों को अपने खेत बचाना मुश्किल हो रहा है। 




अब आप मुद्दों के नाम पर करें वोट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम योगी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर वोट मांगती है। सपा और बसपा जाति के नाम पर वोट मांगते हैं। उन्होंने कहा कि हम किसान हैं और हम गाय को माता मानते हैं। योगी जी गाय को गुड़ खिला कर फोटो खिंचाते हैं। छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि वहां एक रुपए में चावल देते हैं और 2 रुपए किलो गोबर खरीदते हैं। एक साल में हमने 24 लाख क्विंटल गोबर खरीदा है। गरीबों को पैसा गया, फसलों की भी रखवाली हो गई। उत्तर प्रदेश के लोगों ने जाति, धर्म के नाम पर वोट देकर देख लिया। अब आप अपने मुद्दों पर वोट करिए।




किसानों के आगे झुके पीएम मोदी

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में फैसले लिए गए, जिसके बाद छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें तीन चौथाई बहुमत दिया। सरकार बनने के बाद 18 लाख किसानों के 9 हजार करोड़ ऋण माफ कर दिए। सीएम बघेल ने पूछा कि उत्तर प्रदेश में किसानों को 2,500 रुपए क्विंटल धान मिलना चाहिए कि नहीं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ही है जो कहती है करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि किसानों को बीजेपी वाले आतंकवादी, आन्दोलन जीवी कहते हैं। किसानों ने साल भर आंदोलन चलाया। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने देश भर में किसानों का समर्थन किया। किसानों ने सरकार को बता दिया कि आपको फैसला बदलना पड़ेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 काले कानून वापस लिए, अब एमएसपी पर भी कानून बनाना पड़ेगा।



किसानों को नहीं मिल रही खाद

सीएम भूपेश बघेल किसानों की दुर्दशा पर बोले कि उन्हें आश्चर्य तब हुआ जब उन्होंने देखा कि यहां पर बिजली नहीं डीजल से पानी का इंजन चलता है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कई प्रदेश के लोगों ने महंगाई के खिलाफ वोट दिया और नतीजा दूसरे दिन डीजल और पेट्रोल के दाम कम कर दिए गए। यूपी का किसान ठान ले तो डीजल की कीमत 50 रुपए हो सकती है। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार के समय जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते थे तो बीजेपी की नेता हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी प्रदर्शन करती थीं, लेकिन अब वो कहां हैं। इतना ही नहीं डीएपी की कीमत आज 1500 रुपए है। किसानों को खाद नहीं मिल रही। किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा।




मंहगाई बढ़ाकर परेशान कर रही बीजेपी

सीएम भूपेश बघेल ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बीजेपी कहती है कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। 2022 में 23 दिन बचा है, क्या किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मंहगाई को कम करने के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाकर उनसे वोट लिया। मंहगाई बढ़ाकर अब उनको परेशान किया जा रहा है।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन