Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती : बभनान रोड पर हुई कार व मोबाइल लूटकांड का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 03 November, 2022
बस्ती :  बभनान रोड पर हुई कार व मोबाइल लूटकांड का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार

बस्ती: बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में वाहन लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। थाना हरैया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने थाना हर्रैया क्षेत्रान्तर्गत बभनान रोड से वाहन व मोबाइल की लूट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गयी कार, 2 मोबाइल व एक अवैध तमंचा बरामद किया गया|



थाना हरैया पुलिस ने बेलाड़ें शुक्ल मोड़ के पास से मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त प्रतीक मौर्या और रामू कुमार को गिरफ्तार किया। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया घटना का खुलासा‌|



 लखनऊ से पडरौना के लिए 29 अक्‍टूबर को कार बुक कराकर निकले युवकों ने बस्‍ती जिले के थाना हर्रैया क्षेत्रान्तर्गत रतास गोसाई गांव के पास असलहा दिखाकर कार चालक से गाडी की चाभी और उसके 2 मोबाइल छीन लिए, उसे उतारकर कार लेकर फरार हो गए थे। 



कार चालक को बदमाशों ने अपने मौसा को बैठाने की बात कहकर हर्रैया- बभनान के रास्‍ते पर ले गए और सुनसान एरिया देखकर रतास गोसाई गांव के पास लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।



बाराबंकी जिले के घुघटेर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी कार मालिक व चालक ज्ञानेश सिंह ने हर्रैया थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। ज्ञानेश सिंह की तहरीर पर हर्रैया पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी|



घटना का खुलासा‌ करते हुए एएसपी दीपेन्‍द्र नाथ चौधरी ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर हर्रैया पुलिस और एसओजी टीम ने बेलाडे शुक्‍ल गांव के पास घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने पहले भागने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग से बचते हुए उन्‍हें टीम ने धर दबोचा। दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो उनकी पहचान अम्‍बेडकरनगर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कटरिया याकूबपुर निवासी प्रतीक मौर्या, रामू कुमार के रूप में हुई। उनके पास से लूटी गई इटियास कार, मोबाइल एवं तमंचा बरामद किया गया। 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन