बस्ती: पेड़ पर फंदे पर लटका मिला युवक का शव, दुष्कर्म का आरोप

बस्ती: बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांव बेलाड़ी के बगीचे में मंगलवार को एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। युवक का शव क्षेत्र के ही बाग में आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतक युवक की साइकिल भी पेड़ के नीचे मिली। मृतक पर एक महिला ने कथित तौर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था| सूचना पर थाना नगर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
पुलिस के अनुसार,''मृतक युवक की पहचान बेलाड़ी निवासी गुड्डू सिंह के रूप में की गयी. बस्ती पुलिस ने बताया,''थाना नगर पुलिस द्वारा शव को कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है|''
मिली जानकारी के अनुसार,''' गांव की ही एक महिला ने गुड्डु सिंह और दो अन्य युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था| दुष्कर्म मामले में आरोपी बनने के बाद लोक लाज के कारण गुड्डु ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में, मृतक गुड्डू की पत्नी का आरोप है कि,''महिला उसके पति को फर्जी मामले में फंसा कर धन उगाही कर रही थी|
पुलिस ने बताया कि,'' प्रकरण की गहनता से जांच कराई जा रही है| पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो जाएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
