सल्टौआ/बस्ती: गाइड प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों ने लगाया टेंट, बनाई सुंदर रंगोली, खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने किया। शिविर का निरीक्षण प्रतिभागियों के प्रयास को सराहा। सल्टौआ विकास क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि गाइड शिविर में प्रतिभागियों को दिया जाता है सामान्य व आपदा के समय में स्वयं और दूसरों को सुरक्षित व स्वस्थ रहने की जानकारी।
वेस्ट गाइड कैप्टन चुनी गई गुड़िया, टेंट पिचिंग में माधुरी की कमल टोली प्रथम और प्राची की गुलाब टोली द्वितीय स्थान पर, आकांक्षा की सूरजमुखी टोली प्रथम और सरिता की गेंदा टोपी द्वितीय स्थान पर, बिना बर्तन भोजन बनाने में श्रद्धा की गुलाब टोली प्रथम और काजल की कनेर टोली द्वितीय स्थान पर रही।
ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, गाइड कैप्टन सोनू देवी, प्रीति सोनी, वन्दना चौधरी, मंजू वर्मा, पूजा त्रिपाठी, सुनीता गौतम, मधु श्रीवास, धर्मेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी