Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: बीजेपी MLA पर जमीन कब्जा करने का आरोप, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

  • by: news desk
  • 10 April, 2021
बस्ती: बीजेपी MLA पर जमीन कब्जा करने का आरोप, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

बस्ती:  बीजेपी विधायक रवि सोनकर पर गरीब परिवारों की जमीन पर कब्जे का आरोप लगा है| भानपुर तहसील के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में विधायक ने सेराज नाम के एक शख्स जमीन पर कब्जा कर लिया| पीड़ित ने जब डीएम से इसकी शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की गई| इतना ही नहीं विधायक पर एक सैनिक परिवार की जमीन पर भी कब्जे का आरोप लगा है| मामले में मंडल के आयुक्त अनिल सागर ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है|




दरअसल, बीजेपी के विधायक रवि सोनकर ने लक्ष्मणपुर गांव में लगभग 21 बीघे के प्लॉट का हफीजुल्ला नाम के एक व्यक्ति से बेनामा लिया था| बेनामा के बाद विधायक ने पैमाइश के लिए एसडीएम के पास अपील की| विधायक द्वारा जमीन लिखवाने की जानकारी होते ही पीड़ित पक्ष सेराज और अन्य ने भी पैमाइश के लिए एसडीएम को पत्र लिखा, मगर विधायक की हनक के आगे उनकी अर्जी आगे नहीं बढ़ सकी| एडीएम ने विधायक के पक्ष में पैमाइश का आदेश दिया| इसके बाद राजस्व की टीम लाव लश्कर के साथ विवादित जमीन पर पहुंची| मगर पीड़ित पक्ष से किसी को भी इस पैमाइश की जानकारी नहीं दी गई और विधायक ने मनमर्जी के मुताबिक जमीन नपवा ली|




पीड़ित ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया कि मामले में फिर से जमीन नापी जाए| क्योंकि विधायक और उनके लोग जबरन गरीबों की जमीन हथियाने पर तुले हुए हैं| आरोप है कि इसके बाद विधायक ने एक सैनिक की जमीन पर भी कब्जा जमा लिया है|




पीड़ित सेराजुल्ला और सैनिक सेराज के पिता अली हसन ने सवाल किया कि जब राजस्व की टीम ने विधायक की जमीन नाप कर सीमांकन कर दिया तो विधायक जबरन सीमा तोड़कर कैसे दीवाल खड़ा करवा रहे हैं| उन्होंने कहा कि विधायक रवि सोनकर ने जबदस्ती नेशनल हाइवे से सटकर दीवार खड़ी कर दी है| इतना ही नही गरीब परिवार की झोपड़ी को भी विधायक के गुंडो ने तोड़ दिया|




वही बस्ती मंडल के आयुक्त अनिल सागर ने कहा कि जमीन की पैमाइश फिर से कराई जाएगी| अगर कोई भी सरकार की भूमि या किसी प्राइवेट व्यक्ति की जमीन पर कोई कब्जा करता है तो उस आधार पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन