Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'प्रचंड बहुमत से फिर बनेगी भाजपा सरकार': राकेश चतुर्वेदी

  • by: news desk
  • 18 September, 2021
'प्रचंड बहुमत से फिर बनेगी भाजपा सरकार': राकेश चतुर्वेदी

बस्ती:  भाजपा नेता राकेश चतुर्वेदी ने खास बातचीत की गई बातचीत के दौरान चतुर्वेदी से राजनीतिक, सामाजिक व पारिवारिक मुद्दों पर तीखे सवाल पूंछे, जिसका उन्होंने बेबाकी से जबाब दिया, जिसके कुछ अंश प्रस्तुत है |



प्रश्न-आम जन मानस में चर्चा है कि आप बस्ती सदर विधान सभा से चुनाव लड़ना चाहतें है, इस पर आप की क्या रणनीति है

..उत्तर- राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाले हर व्यक्ति की चाहत चुनाव लड़ने की होती है। हम भारतीय जनता  पार्टी के सच्चे सिपाही और सामान्य कार्यकर्ता हैं पार्टी चुनाव लड़ने का अवसर देगी तो पार्टी के देवतुल्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पूरे दमदारी से चुनाव लड़ूंगा|



प्रश्न-आपको क्या लगता है कि उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार आएगी  इसके प्रति आप कितने आश्वस्त हैं?

उत्तर- भाजपा उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटें जीतकर प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाएगी... भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ जैसा बेदाग मुख्यमंत्री का नेतृत्व है, और लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं को फ़ौज है, जिसके दम पर निश्चित रूप से प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी



प्रश्न-भाजपा की नीतियाँ व योजनाओं से जनता कितना प्रभावित है, क्या यह वोट कन्वर्ट कर पाएंगी

उत्तर--भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर देश व प्रदेश में सभी जाति पंथ के लोगों के लिए काम कर रही है प्रधानमंत्री आवास योजना उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, गांवों में विद्युतीकरण  कराके करोड़ों लोगों को लाभान्वित कर उनका दिल जीता है। पार्टी को पूरा विश्वास है कि विभिन्न योजना के लाभार्थी भाजपा को वोट देकर रिटर्न गिफ्ट जरूर देंगे|




प्रश्न- भाजपा 2022 का चुनाव किस मुद्दे पर लड़ेगी?

उत्तर-अयोध्या में 4 सौ वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35 ए समाप्त कर दिया गया है। पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करके उसको औकात में रहने का कड़ा सन्देश दे दिया गया है। दुनिया में भारत की विदेश नीति का डंका बज रहा है देश व प्रदेश में हर तरफ प्रगति व खुशहाली का वातावरण है,जो चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त है



प्रश्न-मंहगाई व बेरोजगारी  के मुद्दे पर विपक्ष भाजपा की आलोचना कर रही है इस बारे में आप क्या सोचते है?

उत्तर-कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है ,फिर भी देश व प्रदेश की भाजपा सरकार ने महगाई को नियंत्रण में रखा है| जब आप विकसित देशों की तरह हर प्रकार बेहतरीन सुविधाएं चाहतें हैं तो थोड़ी बहुत कठिनाई सहन करनी पड़ेगी। अकेले उत्तर प्रदेश में पारदर्शी तरीके से 5 लाख से अधिक युवाओं को  विभिन्न विभागों में स्थाई नौकरी दी जा चुकी है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा है नही, तो बस आरोप प्रत्यारोप का गेम खेल रहे हैं..



 प्रश्न- सामाजिक क्षेत्र में आपकी छवि बहुत साफ सुथरी है, इसके लिए आपने क्या प्रयास किया

उत्तर-स्वर्गीय पिता पण्डित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के दिये संस्कार हमारी विरासत है  हम उनके ही पदचिन्हों पर चलने की कोशिश कर रहे है। दरवाजे तक आया कोई भी आगन्तुक निराश ना हो इसकी हर सम्भव प्रयास करता हूँ.. बस्ती में राजन पीजी कालेज पचपेडिया  जीएस पीजी कालेज जामडीह, राकेश चतुर्वेदी पीजी कालेज सोनूपार, पूर्वांचल पीजी कालेज मुंडेरवा में हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है। संस्थान से पास होकर निकले हजारों बच्चे सरकारी व  प्राइवेट नौकरियों में अपना योगदान दे रहे है सन्तकबीरनगर में भी दो दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहा है 



प्रश्न-सन्तकबीरनगर के पंचायत चुनाव को लेकर लोग आपके भाजपाई होने पर संदेह करते है इस बारे में आपकी की राय है

उत्तर- भाजपा व संघ के संस्कार हमारे व परिवार के रगो में खून बनकर दौड़ता है, इस पर संदेह करना उचित नही है सन्तकबीरनगर में कुछ लोग मेरे परिवार की राजनीतिक प्रगति से परेशान है, वे नही चाहते कि हम सबका राजनीतिक कद बढे। वे व्यक्तिगत स्वार्थ में पार्टी को हासिये पर रखकर मेरे परिवार का व्यक्तिगत विरोध कर रहे है चुनाव के वक्त साजिस करके गैर दल से आये लोगों को टिकट दिलाया और खुलेआम चुनौती दी। हमें भी अपने परिवार की राजनैतिक अस्मिता बचानी थी, तो मेरे परिवार के लोगों ने अपने सहयोगी को चुनाव लड़वाया, और दमदारी से जितवाया भी इस राजनीतिक घटनाक्रम से पार्टी के अंदर रहकर पार्टी का विरोध करने वाले लोग बेनकाब हो गए







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन