Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

भाजपा सरकार ने किसानों-नौजवानों- सभी वर्गों को धोखा दिया, सरकार से हर वर्ग त्रस्त: नरेश उत्तम पटेल

  • by: news desk
  • 08 September, 2021
भाजपा सरकार ने किसानों-नौजवानों- सभी वर्गों को धोखा दिया, सरकार से हर वर्ग त्रस्त: नरेश उत्तम पटेल

बस्ती:  किसान नौजवान पटेल यात्रा लेकर निकले समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का स्थान-स्थान पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। बुधवार को कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के महराजगंज के निकट मुलायम सिंह यादव यूथ विग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के संयोजन में आयोजित स्वागत समारोह एवं संक्षिप्त सभा को सम्बोधित करते हुये नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों, नौजवानों, समाज के गरीबों, अल्पसंख्यकों के हितों के लिये कोई कार्य नहीं किया। पिछले 4 वर्ष में गन्ना किसानों का एक रूपया भी मूल्य नहीं बढाया गया जबकि खाद, कीटनाशक, डीजल, आदि के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।



उन्होने समाज के सभी वर्गो का आवाहन किया कि समाज में घृणा, नफरत फैलाने वाली भाजपा को आने वाले विधानसभा के चुनाव में सिरे से नकार दें। भाजपा के कार्यकाल में कोरोना के दौरान जिस प्रकार से इंसानियत के साथ मजाक हुआ ऐसा कभी नहीं हुआ था। भाजपा नेताओं का झूठ अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है। यात्रा के दौरान जिस प्रकार से लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे तंय है कि समाजवादी पार्टी जनता के सहयोग से सरकार बनाने जा रही है।



 यात्रा के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि गांधी जी और सरदार पटेल ने किसानों को एकजुट कर आजादी की लड़ाई लड़ी। देश को अंग्रेजों से आजाद कराया। भाजपा सरकार आज उन्हीं किसानों को अपमानित कर रही है। किसानों को बर्बाद कर रही है। भाजपा ने किसानों को धोखा दिया। भाजपा सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग त्रस्त है। मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ गयी है। पटेल ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर गरीबों-किसानों को बिजली की सुविधा दी जाएगी।




मुलायम सिंह यादव यूथ विग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले संकेत मिलने लगे है कि मतदाता समाजवादी पार्टी के साथ है, समाज के सभी वर्ग के लोगों की एकजुटता रंग लायेगी और भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। कहा कि युवा पीढी शहर से गांव तक परिवर्तन का रथ लेकर आगे बढ रही है। किसानों के आंसू, नौजवानी की बेकारी, बढती मंहगाई से मुक्ति का समय आ गया है। सिद्धार्थ सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष को गदा और चांदी का मुुकुट भेंटकर सम्मानित किया।



बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की ‘खेत, खलिहान, कुटीर, उद्योग बचाओ, रोजगार दो‘ ‘‘ किसान, नौजवान, पटेल यात्रा‘‘ का दूसरा चरण आज बस्ती से प्रारम्भ हुआ| द्वितीय चरण में 8 सितंबर को बस्ती, 9 सितंबर सिद्धार्थनगर, 10 सितंबर महाराजगंज, 11 सितंबर गोरखपुर और 14 सितंबर को संतकबीरनगर पहुंचेगी।



तृतीय चरण की यात्रा 17 सितंबर को बाराबंकी से शुरू होकर 18 सितंबर अंबेडकरनगर, 19 सितंबर सुल्तानपुर, 20 सितंबर अमेठी, 21 सितंबर प्रतापगढ़, 22 सितंबर रायबरेली, और 23 सितंबर को लखनऊ पहुंचेगी।




यात्रा चौथे चरण में 27 सितंबर को उन्नाव, 28 सितंबर को फर्रूखाबाद, 29 सितंबर को कन्नौज एवं 30 सितंबर को कानपुर देहात पहुंचेगी।



पाँचवे चरण में यात्रा 2 अक्टूबर फतेहपुर, 3 अक्टूबर कौशाम्बी, 4 अक्टूबर इलाहाबाद, 5 अक्टूबर चित्रकूट, 6 अक्टूबर बांदा, 7 अक्टूबर  महोबा, 8 अक्टूबर झांसी, 9 अक्टूबर ललितपुर और 10 अक्टूबर को जालौन पहुंचेगी। 



छठे चरण में यात्रा 17 अक्टूबर हरदोई, 18 अक्टूबर शाहजहांपुर, 19 अक्टूबर बरेली, 20 अक्टूबर बदायूं, 21 अक्टूबर पीलीभीत और 22 अक्टूबर लखीमपुर खीरी में पहुंचेगी। 



खेत, खलिहान, कुटीर, उद्योग बचाओ, रोजगार दो‘ ‘‘ किसान, नौजवान, पटेल यात्रा‘‘ का अंतिम एवं सातवां चरण 25 अक्टूबर मऊ से शुरू होकर, 26 अक्टूबर आजमगढ़, 27 अक्टूबर जौनपुर, 28 इलाहाबाद, 29 अक्टूबर वाराणसी, 30 अक्टूबर मिर्जापुर के उपरांत 31 अक्टूबर को इलाहाबाद में इस यात्रा का समापन होगा। 





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन