Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग: दो लोगों को लगी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर; एक आरोपी गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 31 May, 2022
बस्ती में बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग: दो लोगों को लगी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर; एक आरोपी गिरफ्तार

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार दो लोगों को गोली मार दी है| बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के धीरौली बाबू पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने आज शाम 6 बजे कार सवार 3 लोगों पर फायरिंग कर दी है, इसमें दो लोगों को गोली लगी है|  जबकि पूर्व प्रधान दिलीप दूबे बाल-बाल बच गए।



इस घटना में कार सवार राजेश वर्मा नामक व्यक्ति के सीने में गोली लगी है, जबकि प्रदीप वर्मा के हाथ में लगी है| दोनों घायलों को जिला अस्पताल में किया भर्ती कराया गया, जहाँ से राजेश वर्मा को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है|  फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया|



जानकारी के अनुसार, विक्रमजोत की तरफ से छावनी क्षेत्र के ही माझिलगांव निवासी राजेश वर्मा (40) पुत्र कृष्णा वर्मा अपने दो साथियों- पूर्व प्रधान दिलीप दूबे पुत्र रवींद्रनाथ दूबे , प्रदीप वर्मा (26) पुत्र माता प्रसाद वर्मा के साथ कार से विक्रमजोत की तरफ से आ रहे थे, इस बीच छावनी तिराहे के पास दो बाइक सवारों ने कार को ओवरटेक कर असलहे से कार सवार लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे दो लोगों को गोली लगी है|  



राजेश वर्मा के सीने पर व बाएं हाथ में गोली लगी है। जबकि प्रदीप वर्मा की कोहनी में गोली लगी है। पूर्व प्रधान दिलीप दूबे बाल-बाल बच गए। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद हर्रैया की तरफ भाग गए।



सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची| दोनों घायलों को जिला अस्पताल में किया भर्ती कराया गया, यहां राजेश वर्मा की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।



घायल प्रदीप वर्मा के तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद- विशाल दुबे और अजय दुबे मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस के अनुसार,एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है| अन्य तलाश की जा रही है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन