Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: बाइक सवार दंपती से हुई लूटकांड का खुलासा, होमगार्ड के पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 20 June, 2022
बस्ती: बाइक सवार दंपती से हुई लूटकांड का खुलासा,  होमगार्ड के पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्‍ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपति से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  थाना परसरामपुर पुलिस, एण्टी नारकोटिक्स टीम व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन लुटेरों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया| लुटेरे हरिनारायण सिंह, सौरभ सिंह, प्रिंस सिंह को किया गिरफ्तार। घटना में एक आरोपी होमगार्ड का बेटा है। 



जिले के परसरामपु थाना के पशु अस्पताल तिराहा से लुटेरों की हुई गिरफ्तारी। पुलिस ने लूट के 14 हज़ार रुपये बरामद किया। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, और 1 कट्टा 12 बोर , 1 जिंदा कारतूस, 1 कट्टा 315 बोर 1 जिंदा कारतूस 12 बोर किया बरामद।एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बाइक सवार दंपती से हुई लूट की घटना का खुलासा किया। 



पुलिस के मुताबिक,''16 जून को परसरामपुर थाना क्षेत्र के नन्‍दनगर चौरी गांव निवासी जय प्रकाश वर्मा अपनी पत्नी एएनएम पत्नी को बाइक से घर लेकर जा रहे थे। शाम करीब 7.30 बजे कुसमौर गांव के पास 2 बाइक सवारों ने रास्‍ता पूछने के बहाने उनकी बाइक को रोक लिया। उसके बाद मौका पाकर उनसे लूट की। उन लोगों ने असलहा दिखाकर दंपति से 14600 रुपए, कान का झुमका और सोने का मंगलसूत्र लूट लिया।



लूट करके भागते समय बदमाशों की बाइक एक पेड़ से टकरा गई। इस दौरान उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट वहीं पर गिर गई लेकिन उनको इसकी जानकारी नहीं हो पाई। जब पुलिस मामले की जांच करने मौके पर पहुंची तो उनको छानबीन में नंबर प्लेट मिल गई। 



उस नंबर के आधार पर पुलिस टीम ने पता किया तो वह बाइक लक्ष्मी नारायण के नाम की निकली। पुलिस ने लक्ष्मीनारायण से संपर्क किया तो उसने बताया कि साल भर पहले दरोगा पांडेय को बेच दिया है। दरोगा पांडेय से जानकारी लेने पर पता चला कि उसने छह महीने पहले झिनकान पाठक को बेच दिया था। झिनकान पाठक ने बताया कि उसने बाइक राजेश सिंह को बेच दी है जो होमगार्ड है।



 पुलिस ने होमगार्ड राजेश सिंह से पूछा तो उसने बताया कि,'' ये गाड़ी उनका बेटा सौरभ चलाता है। पूछताछ के बाद पुलिस ने सौरभ और हरिनारायण सिंह को परसरामपुर अस्पताल के पास के गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पता चला कि लूट का सारा माल प्रिंस सिंह के पास दोनों ने रखा है। तीसरे आरोपी प्रिंस को सौरभ के बताए पते से गिरफ्तार कर लिया है। 


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन