Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख अपहरणकांड: जेल भेजे गए सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव के दो शिक्षक भाई निलंबित, BEO को सौंपी गई मामले की जांच

  • by: news desk
  • 24 January, 2023
बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख अपहरणकांड: जेल भेजे गए सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव के दो शिक्षक भाई निलंबित, BEO को सौंपी गई मामले की जांच

बस्ती: बस्ती जिले के बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख अपहरणकांड में जेल भेजे गए बस्ती सदर से सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव के दो शिक्षक भाइयों को निलंबित कर दिया गया है| बहादुरपुर के ब्लॉक प्रमुख अपहरणकांड में दोनो जेल में निरुद्ध है | अमरेंद्र और जितेंद्र यादव खिलाफ अपने विधायक भाई व अन्‍य के साथ मिलकर बहादुरपुर के ब्‍लाक प्रमुख रामकुमार का अपहरण किए जाने का आरोप है।  बहादुरपुर के ब्लॉक प्रमुख अपहरणकांड में अपर सत्र न्‍यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट की न्‍यायाधीश मीनू शर्मा द्वारा जमानत अर्जी खारिज किए जाने के बाद सपा विधायक महेन्‍द्र नाथ यादव के 2 भाईयों समेत 6 को न्‍यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।



जितेंद्र यादव कंपोजिट विद्यालय अवस्थिपुर सदर ब्लॉक में पोस्ट है जबकि अमरेंद्र यादव बाबा रामदास पूर्व माध्यमिक स्कूल कैथवलिया में पोस्ट है| दोनो पर ब्‍लाक प्रमुख रामकुमार अपहरणकांड में अपने विधायक भाई महेंद्रनाथ यादव का साथ देने का आरोप है| दोनो अध्यापकों को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट के बाद सस्पेंड किया| साथ ही खंडशिक्षा अधिकारी कप्तानगंज को पूरे प्रकरण की जांच के लिए नामित किया|



बता दें कि कलवारी थाना क्षेत्र के महुरइया गांव निवासी ओम प्रकाश (ब्‍लाक प्रमुख रामकुमार के साले) ने थाने में तहरीर देते हुए अपने बहनोई बहादुरपुर ब्लाक के प्रमुख रामकुमार निवासी बबुरहिया को सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेंद्र ना‌थ यादव पर सहयोगियों के साथ अपहरण कर एक मकान में बंधक बना लेने की शिकायत की थी। ओम प्रकाश की तहरीर पर सदर विधायक, उनके 2 भाइयों सहित अन्‍य के खिलाफ ब्‍लाक प्रमुख, उनकी पत्‍नी और बच्‍चों का अपहरण करने का मुकदमा 17 मार्च 2022 को दर्ज किया गया था।


ब्लॉक प्रमुख अपहरण कांड में महेंद्रनाथ यादव के 2 भाइयों समेत 6 की जमानत अर्जी खारिज, भेजे गए जेल 


ब्लॉक प्रमुख राम कुमार को 19 मार्च, 2022 को विधायक महेंद्र नाथ यादव के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित घर से बरामद किया गया था| ब्लॉक प्रमुख अपहरणकांड में कोर्ट ने गुरुवार, 19 जनवरी 2023 को महेन्द्रनाथ यादव के दो भाइयों समेत 6 आरोपियों की जमानत  खारिज कर दी थी। इस मामले में सदर विधायक महेन्द्र यादव मुख्य आरोपी हैं। उनकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने अग्रिम आदेश तक रोक लगा रखी है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन